logo

ट्रेंडिंग:

हफ्तेभर में झड़ गए बाल, महाराष्ट्र के इन गांवों में गंजेपन का खौफ

महाराष्ट्र के तीन गावों में गंजापन खौफ का विषय बना हुआ है। हफ्तेभर में कई लोगों के बाल झड़ गए, जानिए क्या है पूरा मामला।

Image of Bald Head

प्रतीकात्मक चित्र।(Photo Credit: )

गंजापन आज की बढ़ती समस्याओं से एक है। जिसमें कम उम्र में लोगों के बाल झड़ने लगे हैं। इसके पीछे खान-पान या कई अन्य वजह हो सकते हैं। हालांकि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से चौंकाने वाली खबर आई है। बता दें कि इस जिले के तीन गांवों - बोरगांव, कालवाड और हिंगना - में रहने वाले कई लोगों ने अचानक बाल झड़ने की शिकायत की है। जिन लोगों के बाल झड़ने शुरू हुए, वे महज एक हफ्ते में पूरी तरह गंजे हो गए। इस घटना ने इन गांवों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि पुरुष और महिलाएं दोनों बालों के गुच्छे झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि हल्के से बाल खींचने पर भी पूरे के पूरे बाल उखड़ जा रहे हैं।

क्या है इस समस्या की वजह?

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गांवों का दौरा किया। अब तक लगभग 50 लोग इस समस्या से पीड़ित पाए गए हैं और डॉक्टरों को डर है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने पीड़ित ग्रामीणों के बाल और त्वचा के नमूने इकट्ठा किए हैं, साथ ही गांवों के पानी के नमूने भी परीक्षण के लिए लिए गए हैं।

 

स्वास्थ्य विभाग को संदेह है कि यह समस्या जल प्रदूषण के कारण हो सकती है। डॉक्टरों का मानना है कि पानी में मौजूद उर्वरक और अन्य रसायनों की वजह से यह तेज बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। हालांकि, डॉक्टर अब भी नमूनों की जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं ताकि समस्या की असल वजह का पता चल सके।

 

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय डॉक्टर ने बताया कि जल प्रदूषण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच पूरी होने के बाद ही असल वजह का पता चलेगा। इस बीच, डॉक्टरों ने गांव के लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने और साफ पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

Related Topic:#Maharashtra

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap