logo

ट्रेंडिंग:

यहां मां-बहन की गाली देने पर लगता है भारी जुर्माना, ऐसा क्यों?

महाराष्ट्र का सौंदाला गांव महिलाओं की इज्जत और सम्मान के लिए जाना जाता है। इस गांव में अगर आप मां-बहन की गाली देंगे तो आप पर 500 का जुर्माना लग जाएगा।

Maharashtra saundala village unique Proposal pass

महिलाएं, Image Credit: PEXELS

गाली एक ऐसी फीलिंग है जो गुस्सा, खुशी और मजे में निकलती ही है। भागदौड़ वाली जिंदगी में हम लोग इतने फ्रसट्रेटेड रहते हैं कि गाली हमेशा जुबान पर ही बनी रहती है। ट्रैफिक में देर तक खड़े रहने से लेकर जोमेटे वाले भईया अगर खाने की डिलवरी लेट कर दें तो गुस्से में गाली निकल जाती है। सबसे आम गाली मां-बहन की होती है।

 

ऐसे में आप एक सुबह उठते है और पता चलता है कि गाली देने पर जुर्माना लग रहा है तो कैसा महसूस करेंगे? हालांकि, महाराष्ट्र का एक ऐसा गांव है जहां गाली देने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता है। 

 

भारत का सबसे अनोखा गांव

अहिल्यानगर जिले के सौंदाला गांव में अगर बातचीत के दौरान गाली देंगे तो आप पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। सौंदाला गांव अहिल्यानगर जिले के नेवासा तालुका में है जिसकी आबादी लगभग 1800 है। मां-बहन की गाली देने वालों से जुर्माना वसूले जाने के इस प्रस्ताव को ग्राम पंचायत में पास किया गया। 28 नवंबर, 2024 को यह लागू भी हो गया है। 

क्यों पास किया गया यह प्रस्ताव

जब आप इस गांव में एंट्री करेंगे तो एक बोर्ड लगा दिख जाएगा। इसमें संकल्प की बातें लिखी हुई है जिसका शीर्षक है 'यह माताओं और बहनों के सम्मान के लिए है।' गांव के सरपंच शरद अरगड़े ने बताया कि महिला की कोख में 9 महीने तक रहने के बाद बच्चे का जन्म होता है। महिला के देह का अपमान करना बहुत गलत है। जब भी इंसान गुस्से में मां-बहन की गाली देता है तो वह अपने मां-बहन को ही गाली दे रहा होता है। इसी को देखते हुए ग्राम सभा ने इस गांव में गाली देने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। ऐसे में जब भी कोई 500 का जुर्माना भरेगा तो गालियां भी कम हो जाएंगी। 

 

अगर कोई गाली देने के बावजूद जुर्माना न भरें तो क्या होगा? 

अगर ऐसा होता है तो गाली देने वाले को नोटिस भेजा जाएगा। सरपंच अरगड़े के अनुसार, अगर नोटिस देने के बाद भी वह जुर्माना नहीं देता तो ऐसी स्थिति में उस पर दबाव बनाया जाएगा। बता दें कि गाली देने वालों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। कैमरे में लगे माइक्रोफोन्स से सुनिश्चित किया जाएगा कि कौन सा व्यक्ति सार्वजनिक रूप से गाली देता है? 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap