logo

ट्रेंडिंग:

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: MVA का बुरा हाल, महायुति का दबदबा, फिर चूक गया विपक्ष

महाराष्ट्र में 268 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। पढ़ें रिपोर्ट।

Mahayuti

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र की स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना आज सुबह 10 बजे शुरू हो गई है। कुल 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में से 253 में गिनती चल रही है। शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की बढ़त नजर आ रही है। शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि महायुति 192 स्थानीय निकायों में आगे चल रही है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) सिर्फ 46 निकायों में लीड कर रही है। 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे आगे है, जो 107 निकायों में बढ़त बनाए हुए है। एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना 48 निकायों में आगे है। नगर परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भी ट्रेंड्स आए हैं। 288 अध्यक्ष पदों में से बीजेपी 51 में, शिंदे की शिवसेना 22 में और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) 13 में आगे है। कांग्रेस सिर्फ 6 में लीड कर रही है। 

लोकल फ्रंट्स 16 निकायों में आगे हैं।कुछ सीटें बिना मुकाबले जीत ली गई हैं। धुले जिले की डोंडाइचा नगर परिषद, सोलापुर की अंगार नगर पंचायत और जमनेर नगर अध्यक्ष पद पर बीजेपी के उम्मीदवार बिना चुनाव लड़े जीत गए हैं। ये तीनों सीटें बीजेपी को मिली हैं।

यह भी पढ़ें: BJP नेता राम कदम की भीषण प्रतिज्ञा, अब 4 साल बाद कटवाए बाल; वजह जान लीजिए

चुनाव कितनी सीटों पर हो रहे हैं?

महाराष्ट्र में 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए चुनाव हुए। चुनाव की मतगणना रविवार को हो रही है। राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर सुबह 10 बजे से ही वोट गिने जा रहे हैं। 

कितनी वोटिंग हुई थी?

2 दिसंबर को 263 स्थानीय निकायों के लिए हुए पहले चरण की वोटिंग 67.3 प्रतिशत हुई थी, वहीं, शनिवार को 23 निकायों के लिए हुए दूसरे चरण के मतदान में 47.04 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के अंतिम आंकड़े रविवार शाम तक जारी होंगे।

यह भी पढ़ें: गांव में सिर्फ 1500 लोग तो 3 महीने में 27000 बच्चे कैसे पैदा हो गए?

कहां निर्विरोध ही हो गया चुनाव?

धुले की दोंडाईचा नगर परिषद और सोलापुर की अंगार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। इसके अलावा जामनेर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भी कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं था।

यह चुनाव दिलचस्प क्यों है?

निकाय चुनाव में क्षेत्रीय दलों ने आपस में गठबंधन किया है। कई बेमेल गठबंधन देखने को मिल रहे हैं। कहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना, उद्धव की शिवसेना के साथ है, कहीं कांग्रेस और एनसीपी (अजीत पवार) साथ हैं। कई जगहों पर सत्तारूढ़ गठबंधन के दल आपस में लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की टिकटों पर आपस में उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। बीजेपी की अगुवाई वाली 'महायुति' और विपक्षी 'महा विकास आघाडी' के बीच सीधी भिड़ंत के साथ-साथ कई सीटों पर 'फ्रैंडली फाइट' भी हो रही है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap