महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक गैर-कानूनी तरीके से चल रही अवैध बाइक टैक्सी का भंडाफोड़ करने के लिए एक अजीब तरीका अपनाया। उन्होंने मंत्रालय के बाहर जब अधिकारियों से पूछा कि क्या मुंबई से अवैध बाइक टैक्सियों पूरी तरह से हट गई हैं तो उन्हें बताया गया है कि अब कोई बाइक टैक्सी नहीं चल रही है। इसके बाद प्रताप सरनाइक ने एक नकली नाम से रैपिडो बाइक बुक की तो 10 मिनट के भीतर ही बाइक मंत्रालय के पास शही बाबू गेनू चौक पर आ गई।
सरनाइक ने कहा, 'मैंने उस बाइक सवार को रंगे हाथों पकड़ा और साबित किया कि वह अवैध रूप से बाइक टैक्सी चला रहा था।' बाद में उन्होंने मीडिया को एक बयाना जारी कर कहा, 'यह बाइक बिना किसी इजाजत के बुकिंग ले रही थी।'
यह भी पढ़ें-- दोगुना किराया लेंगे Uber-Rapido! कैब-बाइक टैक्सी की नई गाइडलाइन क्या?
'500 रुपये किराया देने की पेशकश'
उन्होंने बताया, 'मैंने बाइक सवार को 500 रुपये किराया देने की पेशकश की। मैंने उससे कहा कि आप जैसे गरीब व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने से हमें कुछ हासिल नहीं होगा। हालांकि, जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।'
मामला सामने आने के बाद परिवहन विभाग के कमीश्नर विवेक भीमनवार ने महाराष्ट्र बाइक टैक्सी नियम 202 के ड्राफ्ट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर दी और लोगों से सुझाव मांगे। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने बताया कि प्रक्रिया को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, इसलिए आज की तारीख में शहर की सड़कों पर बाइक टैक्सियां अवैध हैं। उन्होंने लोगों से ऐसी अवैध बाइक टैक्सी की सवारी न करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-- दिशा सालियान केस: न रेप, न ठाकरे कनेक्शन, SIT जांच में क्या पता चला?
बाइक टैक्सी पर क्या है नियम?
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में बाइक टैक्सी से जुड़े नियमों का मसौदा जारी किया गया। इसके तहत महाराष्ट्र में कुछ शर्तों के साथ सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक को ही बाइक टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने का प्रस्ताव है।
वहीं, हाल ही में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने भी कैब और बाइक टैक्सी की सर्विस देने वाली कंपनियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके तहत, अगर राज्य सरकार चाहे तो प्राइवेट बाइक को भी बाइक टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकती है। अब तक सिर्फ कमर्शियल व्हीकल के तौर पर रजिस्टर बाइक का ही बाइक टैक्सी के रूप में इस्तेमाल हो सकता था।