बीजेपी की सहयोगी पार्टियां एनसीपी और शिव सेना ने सोमवार को बीजेपी की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी की कड़ी आलोचना की। कुलकर्णी ने शनिवारवाड़ा में कुछ मुस्लिम महिलाओं के नमाज़ पढ़ने के बाद वहां विरोध प्रदर्शन किया और उस जगह का 'शुद्धीकरण' करने की कोशिश की। एनसीपी, जिसके नेता उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार हैं, ने मांग की कि मेधा कुलकर्णी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पुलिस केस दर्ज किया जाए।
एनसीपी की पुणे इकाई ने सोमवार को शनिवारवाड़ा के बाहर कुलकर्णी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एनसीपी की प्रवक्ता रूपाली थोंबरे ने कहा, 'कुछ मुस्लिम महिलाओं के नमाज़ पढ़ने पर कुलकर्णी को विरोध करने की कोई ज़रूरत नहीं थी।'
यह भी पढ़ें: सीजफायर के बीच इजरायल ने बंद की राफा क्रॉसिंग, एयर स्ट्राइक में 38 की मौत
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शनिवार दोपहर करीब 1:45 बजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें मुस्लिम महिलाएं नमाज़ पढ़ती दिखीं। इसके बाद कुलकर्णी और कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध किया और शनिवारवाड़ा को 'शुद्ध' करने की कोशिश की। पुलिस ने ऐतिहासिक स्मारक के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी।
रूपाली थोंबरे ने कहा, 'कुलकर्णी का कहना है कि हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं, लेकिन हम भी हिंदू हैं और हमें कोई दुख नहीं हुआ। हम सभी धर्मों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। उनके खिलाफ पुणे की शांति भंग करने के लिए केस दर्ज होना चाहिए।'
शिव सेना ने भी की आलोचना
बीजेपी की दूसरी सहयोगी पार्टी शिव सेना ने भी कुलकर्णी की आलोचना की। विधान परिषद की उपाध्यक्ष और शिव सेना की वरिष्ठ नेता नीलम गोर्हे ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के स्मारक में नमाज़ नहीं पढ़नी चाहिए थी, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा, 'नियम तोड़ने पर पुलिस आयुक्त या कलेक्टर जैसे अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं। कुछ लोग ऐसे व्यवहार नहीं कर सकते जैसे वे पूरी सरकार चला रहे हों।'
एएसआई के अधिकारी ईश्वर कावड़े ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस अभी तक उन तीन महिलाओं की पहचान नहीं कर पाई है, जिन्होंने वहां नमाज़ पढ़ी थी। शनिवारवाड़ा में टिकट ऑनलाइन खरीदे जाते हैं, और सर्वर एएसआई के दिल्ली ऑफिस में है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'ज़रूरत पड़ी तो हमारी टीम दिल्ली जाकर महिलाओं की पहचान करेगी।'
राज्यसभा सांसद हैं मेधा कुलकर्णी
मेधा कुलकर्णी महाराष्ट्र से बीजेपी की नेता हैं। वर्तमान में वह राज्यसभा सांसद हैं और 2024 में निर्वाचित हुई हैं। इसके पहले वह 2014 से 2019 तक पुणे के कोथरूड विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रही हैं।
मेधा कुलकर्णी ने पीएचडी की हुई है। इसके बाद पुणे स्थित कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वीमेन में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी काम किया। आमतौर पर उन्हें महिला सशक्तीकरण, शहरी विकास और पर्यावरण संबंधी कामों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस घटना ने उन्हें छवि को नुकसान पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें: नेपोलियन की पत्नी का हार किसने चुरा लिया? लूवर म्यूजियम में मची लूट की कहानी
मिल चुका है संसद रत्न पुरस्कार
इसके अलावा मेधा कुलकर्णी को संसदीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार भी मिल चुका है। वह बीजेपी की काफी तेज तर्रार नेता हैं। जब वह कोथरूड से विधायक बनी थीं तब उन्होंने चंद्रकांत मोकाटे को हराया था।