logo

ट्रेंडिंग:

महाराजगंज: चल रही थी शिक्षा विभाग की मीटिंग, तभी अश्लील वीडियो चल गया

यूपी के महाराजगंज मे शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी इसी दौरान किसी ने अश्लील वीडियो चला दिया।

representational imgae । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन बैठक में उस समय हंगामा मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील वीडियो चलाया और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। यह घटना 7 अगस्त को जूम ऐप के जरिए आयोजित ई-चौपाल सत्र के दौरान हुई।

 

बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा कर रहे थे। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, स्कूलों के प्रिंसिपल, सरकारी शिक्षक और आम लोग शामिल थे। इस बैठक का उद्देश्य स्कूलों से जुड़े मुद्दों पर जनता और जिला अधिकारी के बीच सीधा संवाद करना था।

 

यह भी पढ़ेंः US में चाइल्ड पोर्न के आरोप में भारतीय अरेस्ट, AAP पर क्यों निशाना?

चला दिया अश्लील वीडियो

अधिकारियों के अनुसार, अपना नाम ‘जेसन जूनियर’ बताने वाले एक शख्स ने बैठक के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर की और अश्लील वीडियो चला दिया। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत बैठक छोड़ दी। इसके अलावा, एक अन्य व्यक्ति, जिसका नाम ‘अर्जुन’ बताया गया, ने भी कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

 

इस घटना के बाद 9 अगस्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (फरेंदा) सुदामा प्रसाद की शिकायत पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस कर रही जांच

सदर कोतवाली के एसएचओ सत्येंद्र राय ने बताया कि साइबर पुलिस की मदद से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘अपराधियों की पहचान तकनीकी तरीकों से की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई होगी।’ इस घटना शिक्षा विभाग की होने वाली ऑनलाइन बैठकों में सुरक्षा पर सवाल उठाया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap