कर्नाटक के बेंगलुरु के अनेकल इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 साल के एक व्यक्ति शंकर ने अपनी 26 साल की पत्नी मनसा की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर लेकर सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक, यह भयावह घटना पति-पत्नी के बीच मनसा के कथित एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शंकर और मनसा कुछ समय पहले हीलालिगे गांव में किराए के मकान में रहने आए थे। 3 जून की रात को शंकर काम के लिए घर से निकला और मनसा को बताया कि वह अगली सुबह लौटेगा। लेकिन वह जल्दी काम खत्म करके देर रात अप्रत्याशित रूप से घर लौट आया। पुलिस का कहना है कि उसने मनसा को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस झगड़े के बाद मनसा घर छोड़कर चली गई थी।
यह भी पढ़ेंः बच्चा मरा बताकर भर्ती नहीं किया, बाद में जिंदा पैदा हुआ; अब जांच होगी
पत्नी ने हंगामा किया था
एनडीटीवी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि इसके बाद मनसा कई बार घर लौटी और शंकर को परेशान करती रही। हत्या से एक रात पहले भी मनसा घर आई और उसने हंगामा किया। पुलिस का मानना है कि बार-बार की इस हरकत की वजह से शंकर को गुस्से में आ गया। गुस्से में आकर शंकर ने मनसा की हत्या कर दी और उसका सिर काट दिया। इसके बाद वह मनसा का कटा सिर लेकर सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सीके बाबा ने बताया, ‘पति-पत्नी के बीच रात को झगड़ा हुआ था। इस दौरान शंकर ने अपनी पत्नी मनसा को पीटा और उसकी निर्मम हत्या कर दी। उसने मनसा का सिर काट दिया और फिर उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां उसने अपना जुर्म कबूल किया। हमें पता चला कि मनसा का कथित तौर पर किसी और के साथ संबंध था। शंकर को पिछले हफ्ते इस बारे में पता चला, जब वह काम से जल्दी घर लौटा था। दोनों का एक बच्चा भी है, और पिछले हफ्ते से इस मुद्दे पर उनका झगड़ा चल रहा था। कल रात फिर से इस बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।’
हत्या का मामला दर्ज
सूर्यनगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शंकर को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह घटना की वजह से स्थानीय लोग सदमे में हैं। शंकर और मनसा के बीच चल रहे तनाव की वजह से शंकर ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।