logo

ट्रेंडिंग:

मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने से 4 की मौत, 6 घायल

ठाणे से मुंबई जा रही एक ट्रेन से गिरने की वजह से कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। रेलवे ने बताया है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

representative image

प्रतीकात्मक तस्वीर, File Photo Credit: PTI

महाराष्ट्र के ठाणे में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर कई रेलयात्री चलती ट्रेन से गिर गए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) की ओर जा रही एक ट्रेन से कई लोग गिर गए हैं और गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे के बयानों के मुताबिक, संभवत: यह हादसा ट्रेन में ज्यादा भीड़ की वजह से हुआ होगा। रेलवे की ओर से इस हादसे की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

 

सेंट्रल रेलवे ने अपने बयान में कहा है, 'CSMT की ओर जा रही एक ट्रेन से ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों के गिरने की खबर सामने आई है। ऐसा लगता है कि ट्रेन में ज्यादा भीड़ की वजह से यह घटना हुई होगी। रेलवे प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे की वजह से स्थानीय सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।'

 

यह भी पढ़ें- सोनम के पिता ने उठाए सवाल, राजा के भाई बोले- अभी पूछताछ भी नहीं हुई

सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने बताया है, 'लोकल ट्रेन से जा रहे लोग मुंब्रा और दीवा रेलवे स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हुए हैं। कुल 8 लोग ट्रेन से नीचे गिर गए। कसारा जाने वाली एक लोकल ट्रेन के गार्ड ने इस हादसे की सूचना दी है। इन लोगों को अस्पताल भेजा गया है। यह भी बताया गया है कि कुछ लोग ट्रेन गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।'

कैसे हुआ यह हादसा?

 

सोमवार सुबह यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग सुबह की ट्रेन से मुंबई की ओर अपने-अपने काम पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन में भारी भीड़ थी और भीड़ के चलते ट्रेन में धक्का-मुक्की भी हो रही थी। संभवत: इसी कोशिश में कुछ लोग ट्रेन से नीचे गिर गए। 

 

बता दें कि मुंबई और ठाणे में चलने वाली लोकल ट्रेनों में सुबह और शाम को जमकर भीड़ होती है। कई बार यह भी देखा जाता है कि लोग लोकल ट्रेन के दरवाजों पर खड़े होकर और लटककर भी यात्रा करते हैं, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

 

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap