logo

ट्रेंडिंग:

दो दिनों में पानी में डूबने से हुई 11 मौतें, मातम में बदला छठ का त्योहार

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछेल दो दिनों में पानी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के बताया कि ज्यादातर मौत छठ पूजा के दौरान हुई हैं।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: AI

छठ पूजा की खुशियों के बीच झारखंड से दर्दनाक खबर सामने आई है। राज्य के अलग-अलग जिलों में पिछले दो दिनों के भीतर 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई है, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। इन हादसों से कई परिवारों में मातम छा गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर घटनाएं छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने या स्नान करने के वक्त हुई हैं।


सोमवार को हजारीबाग, गढ़वा और सिमडेगा जिलों में पांच बच्चों की मौत हुई, जबकि एक नाबालिग और दो पुरुष अब भी लापता हैं। वहीं, रविवार को सिमडेगा और पलामू जिलों में छह लोगों के डूबने से मौत हो चुकी है।

 

हजारीबाग के बेला गांव में छठ पूजा के दौरान दो नाबालिग लड़कियां तालाब में डूब गईं। गढ़वा में नहाते वक्त एक किशोर की जान चली गई, जबकि सिमडेगा में ढाई साल की बच्ची की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। सरायकेला-खरसावां जिले में छठ पूजा के दौरान एक 14 वर्षीय लड़का सुवर्णरेखा नदी में अर्घ्य देने के बाद बह गया, जिसे बचाने की कोशिश में दो अन्य लोग भी लापता हो गए।

 

यह भी पढ़ें: एसिड अटैक नहीं 'टॉयलेट क्लीनर', DU लड़की के केस में पिता ही क्यों हुआ अरेस्ट?

नाबालिग लड़कियों की चली गई जान

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में छठ पूजा के दौरान रविवार शाम दो लड़कियां तालाब में डूब गईं। इन दोनों लड़कियों की पहचान गुनगुन कुमारी उम्र 11 साल और रूपा तिवारी उम्र 12 साल के रूप हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, गढ़वा में सदर थाना क्षेत्र के दानरो नदी में सोमवार दोपहर नहाते समय 13 वर्षीय राहुल कुमार डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: कभी शायरी, कभी सख्त तेवर, निराला है DGP ओपी सिंह का अंदाज

बाल्टी में डूबने से नवजात ने तोड़ा दम

सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के मयंगसोर गांव में सोमवार को ढाई साल की बच्ची पानी से भरी बाल्टी में डूब गई। घटना के समय बच्ची अपनी दादी के साथ घर पर थी। इसी दिन शाम को सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में साहेरबेरा के पास सुवर्णरेखा नदी में 14 वर्षीय आर्यन यादव छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने के बाद डूब गया। उसे बचाने के प्रयास में प्रतीक कुमार यादव उम्र 19 साल और संजय सिंह उम्र 45 साल भी नदी में कूद गए। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने आर्यन का शव बरामद कर लिया, जबकि अन्य दो की तलाश मंगलवार सुबह फिर शुरू की जाएगी।

 

वहीं, पलामू जिले में सोमवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में चौरा पुल के पास 16 वर्षीय एक लड़का नहर में कूदने के बाद लापता हो गया। रविवार को सिमडेगा में तीन बच्चों और पलामू में तीन अन्य लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।

 

Related Topic:#State News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap