logo

ट्रेंडिंग:

इस्कॉन मंदिर में करोड़ों का दान किया गया पैसा लेकर फरार हुआ शख्स

इस्कॉन मंदिर का एक कर्मचारी लाखों रुपये और रसीद बुक लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि पैसों के साथ वह 32 पन्नों वाली रसीद बुक भी लेकर भाग गया।

ISKCON Employee Flees With Temple Money

इस्कॉन मंदिर, Image Credit: PTI

मथुरा के वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में काम करने वाला एक कर्मचारी दान किए गए करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि रसीदबुक से आई करोड़ों की रकम लेकर आरोपी फरार हुआ है। गुरुवार को मंदिर के सीएफओ ने मुकादमा दर्ज कराया। 

 

जानकारी के मुताबिक,इस्कॉन मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में  इंदौर के मुरलीधर दास को दान की रसीद देने के लिए नियुक्त किया गया था। आरोप है कि मुरलीधर ने इस्कॉन की 32 रीसद बुकें अपने पास रख ली और करोड़ों का दान लेकर फरार हो गया।

 

दान कितना था और कहां-कहां से मिला था? 

आरोप है कि जब उससे फोन पर संपर्क कर रसीद बुक और दान की रकम जमा करने के लिए कहा गया तो उसने जान से मारने की धमकी दे दी। फरार कर्मचारी के खिलाफ मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी विश्वनाम दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं मंदिर के पीआरओ रविलोचन दास ने बताया कि रसीद बुक के जरिए ही पता चल सकता है कि दान कितना था और कहां-कहां से मिला था? 

 

32 पन्नों वाली रसीद बुक भी लेकर फरार

एफआईआर के मुताबिक, मुरलीधर दास एमपी के इंदौर के श्रीराम कॉलोनी, राउगंज वासा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि पैसे के साथ ही वह 32 पन्नों वाली रसीद बुक भी लेकर भाग गया। पीआरओ ने बताया कि इससे पहले भी सौरव नाम का एक व्यक्ति दान की रकम के साथ ही रसीद बुक भी लेकर भाग गया था। उसे बरामद करने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। 

 

मथुरा में इस समय भारी भीड़

नये साल 2025 के आगमन के साथ ही मथुरा में भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा है। संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के अलावा ब्रह्म मुहूर्त में भीड़ का सैलाब बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचा। नए साल को देखते हुए यहां क्षर्द्धालुओं की भीड बढ़ती ही जा रही है। प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए रास्ते पर स्थिति यह हो गई कि पैर रखने की जगह नहीं बची। जिसको जहां जगह मिली वह वहीं खड़ा हो रहा है। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap