उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अजीम ने अपने भाई और भाभी पर धोखे से उसकी शादी 25 साल बड़ी विधवा महिला से कराने का आरोप लगाया है। यह घटना 31 मार्च को ईद के दिन हुई और इसका खुलासा तब हुआ जब निकाह के दौरान अजीम को सच्चाई पता चली। दरअसल, अजीम की भाभी शायदा ने उसे फाजलपुर गांव बुलाया और कहा कि उसकी शादी शायदा की बड़ी विधवा बहन ताहिरा की 20 साल की बेटी मंतशा से कराई जाएगी।
अजीम को मंतशा दिखाई गई और उसने शादी के लिए हां कर दी। उसी शाम फाजलपुर की बड़ी मस्जिद में निकाह की रस्म शुरू हुई। जब मौलाना ने निकाह पढ़ना शुरू किया, तो अजीम को पता चला कि दुल्हन मंतशा नहीं, बल्कि उसकी 45 साल की विधवा मां ताहिरा है, जो उससे 25 साल बड़ी है। अजीम ने इसका विरोध किया लेकिन दोनों परिवारों ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। डर के कारण अजीम को निकाह करना पड़ा। अजीम का आरोप है कि उसके भाई-भाभी ने रिश्ता तय करने के लिए उससे 5 लाख रुपये लिए थे।
यह भी पढ़ें: चोरी के आरोप में फैक्ट्री मालिक ने वर्कर के नाखून उखाड़े, करंट लगाया
अजीम ने शिकायत में क्या कहा?
अजीम मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की। उसने बताया कि वह इस धोखे से मानसिक रूप से परेशान है और उसे इंसाफ चाहिए। अजीम ने कहा कि उसके भाई और भाभी ने मिलकर साजिश रची। विरोध करने पर उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अजीम की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कुछ जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की लेकिन कोई हल नहीं निकला। यह मामला मेरठ में खूब चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।