कोरबा जिले में आइसक्रीम फैक्ट्री के दो कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर काफी बर्बरता वाला व्यवहार किया गया। उनके बॉस और बॉस के एक सहयोगी ने कथित तौर पर चोरी के संदेह में उनके नाखून उखाड़ लिए और उन्हें बिजली के झटके दिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अभिषेक भांबी और विनोद भांबी मूल रूप से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे, जिन्हें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खपराभट्टी इलाके में छोटू गुर्जर की आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने के लिए एक ठेकेदार के माध्यम से काम पर रखा गया था।
यह भी पढ़ेंः सब्जी चोरी का शक था, मां-बेटी के बाल खींचे, लात मारी, देखते रहे लोग
14 अप्रैल को छोटू गुर्जर और उनके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि दोनों को नंगा कर दिया गया, बिजली के झटके दिए गए और उनके नाखून उखाड़ दिए गए। उन्होंने बताया कि इस बर्बरता का वीडियो वायरल हो गया है।
मालिक ने चोरी का आरोप लगाया
उन्होंने बताया कि वीडियो क्लिप में एक आधा नंगे व्यक्ति को बिजली के झटके दिए जा रहे हैं और उसकी पिटाई की जा रही है।
किसी तरह से दोनों पीड़ित भागने में सफल रहे और भीलवाड़ा में अपने पैतृक स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने गुलाबपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ेंः खाना मांगने पर 85 साल की मां को पीटते थे बेटा और बहू, CCTV से खुली पोल
भागकर कराई FIR
जीरो एफआईआर के तहत कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी एफआईआर दर्ज करा सकता है। इसके बाद शुक्रवार को कोरबा के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में गुर्जर और शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीड़ितों में से एक अभिषेक भांभी ने बताया कि उसने अपने वाहन की किश्त जमा करने के लिए एंप्लॉयर से 20,000 रुपये एडवॉन्स मांगा था। जब मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसने नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई, जिससे आरोपी नाराज हो गया और उसने दोनों श्रमिकों के साथ मारपीट की।
सिविल लाइंस थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) प्रमोद डडसेना ने कहा, 'इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।'