पंजाब के लुधियाना से एक बुजुर्ग महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के सगे बेटे और बहू उस पर अत्याचार करते थे। बेटा अपनी बुजुर्ग मां को बुरी तरह से मारता-पीटता था। साथ ही कई-कई दिनों तक भूखा भी रखता था। बुजुर्ग महिला की बहू भी पति के साथ मिलकर अपनी सास पर अत्याचार करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती थी। घटना उस समय सामने आई जब महिला की बेटी ने घर में लगे सीसीटीवी के वीडियो को देखा और उस वीडियो को पुलिस को दे दिया।
बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहू के साथ लुधियाना के रायकोट में रहती है। बेटे और बहू दोनों मिलकर 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मारते-पीटते थे। बुजुर्ग गुरनाम कौर की बेटी को अपने भाई-भाभी पर काफी दिनों से शक था। हालांकि, गुरनाम की बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती थी। ऐसे में महिला की बेटी ने अपने भाई के परिवार पर नजर रखने के लिए मां के घर में सीसीटीवी लगाए थे। घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया था। उसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला के बेटे जसवीर सिंह और बहू गुरप्रीत कौर को बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- 12 घंटे बहस, 288 वोट से पास; वक्फ बिल पर अब आगे की राह क्या?
बेटी ने दी थी मां के देखभाल के लिए घर में जगह
थाना सिटी रायकोट के प्रभारी अमरजीत ने बताया कि 85 वर्षीय महिला गुरनाम कौर पत्नी स्वर्गीय प्यारा सिंह अपने बेटे जसवीर सिंह और बहू गुरप्रीत कौर के साथ रायकोट के मोहल्ला बैंक कॉलोनी में रहती हैं। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली हरप्रीत कौर ने अपनी बजुर्ग मां गुरनाम कौर की देखभाल के लिए भाई जसवीर सिंह और भाभी गुरप्रीत कौर को भी घर पर रहने की जगह दी थी लेकिन जसवीर पत्नी के साथ मिलकर बूढ़ी मां को मारता-पीटता था। इस मामले में बेटे जसवीर सिंह और बहु गुरप्रीत के खिलाफ रायकोट सिटी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
कैसे हुआ बेटे और बहू का भांडाफोड?
दरअसल, पीड़ित महिला गुरनाम की बेटी हरप्रीत ऑस्ट्रेलिया में रहती थी। कुछ दिन पहले हरप्रीत अपनी मां से मिलने के लिए रायकोट पहुंची तो उसे अपने भाई और भाभी पर शक हुआ। ऐसे में उन्होंने भाई के परिवार पर नजर रखने के लिए घर के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। मंगलवार की सुबह जब हरप्रीत ने कैमरे की जांच की तो उसने देखा कि बुजुर्ग मां गुरनाम को भाई जसवीर और उसकी पत्नी गुरप्रीत बुरी तरह से पीट रहे थे।
ऐसे में हरप्रीत ने तुरंत कैमरे की फुटेज रिकॉर्ड कर लुधियाना के हसनपुर स्थित समाजसेवी संस्था 'मनुखता दी सेवा' के संस्थापक गुरप्रीत सिंह मिंटू को भेजे दिए। गुरप्रीत सिंह मंटू तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला को वहां से ले जाकर इलाज के लिए रायकोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने रायकोट के सिटी पुलिस स्टेशन में मेडिकल लॉस रेशियो (एमएलआर) भेज दी। गुरप्रीत सिंह मिंटू ने रायकोट सिटी पुलिस स्टेशन प्रभारी अमरजीत सिंह को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बुजुर्ग गुरनाम कौर के बयान दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें- पुरानी मस्जिदों का क्या होगा? वक्फ बिल पर विवाद क्यों? समझिए
बुजुर्ग महिला का बयान
गुरनाम कौर ने पुलिस को बताया, 'उनका बेटा जसवीर सिंह और बहू गुरप्रीत कौर मिलकर पिछले काफी समय से उनके साथ मारपीट कर रहे थे। खाना मांगने पर भी मुझे पीटा जाता था।' थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया, 'आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड की मांग की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर भी सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।'