logo

ट्रेंडिंग:

महाकुंभ में भारी भीड़, MP के मंत्री ने टैंकर में मंगवा दिया गंगाजल

भोपाल में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने उन लोगों को एक अनोखा तोहफा दिया है, जो महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए हैं। जानिए, इससे जुड़ी सभी बातें।

Image of Vishwas Sarang

टैंकर की पूजा करते मंत्री विश्वास सारंग।(Photo Credit: @VishvasSarang/ X)

मंगलवार को भोपाल में एक अजब दृश्य देखने को मिला, जिसमें मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रयागराज से गंगाजल से भरे टैंकर को लेकर शहर में पहुंचे। इसके साथ इस गंगाजल को भोपाल के लोगों तक पहुंचाने के लिए खास व्यवस्था भी की गई है, ताकि वे भी महाकुंभ में हिस्सा बनने से अछूते न रहें। बता दें कि हर दिन कुंभ में स्नान के लिए लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। हालांकि, कई लोग ऐसे हैं जो इस बीच महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान नहीं कर पा रहे हैं। इसी समस्या को हल करने के लिए सारंग ने ये व्यवस्था की।

हर घर पहुंचेगा गंगाजल

मीडिया से बात करते हुए मंत्री सारंग ने बताया कि "हर श्रद्धालु प्रयागराज जाकर गंगा स्नान करना चाहता है, लेकिन कई कारणों से वे वहां नहीं पहुंच पाते। हमने तय किया कि जो लोग महाकुंभ में नहीं जा सके, उनके घर तक गंगाजल पहुंचाया जाए।" साथ ही मंत्री सारंग ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं लोगों तक गंगाजल पहुंचाने का माध्यम बन सका। हर घर तक गंगाजल पहुंचाना हमारा संकल्प है।"

 

यह भी पढ़ें: पंजाब का CM बनने की कोशिश या पार्टी बचाने की कवायद, क्या चाहते हैं AK?

 

 

गंगाजल से भरे टैंकर के भोपाल पहुंचते ही शहर के नरेला क्षेत्र में इसका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री विश्वास सारंग ने खुद टैंकर की अगवानी की और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गंगाजल की आरती की। इस दौरान ‘हर हर गंगे, घर घर गंगे!’ जयकारों की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी।

महाकुंभ 2025 का पुण्य लाभ

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जहां अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन शुरू हुए महाकुंभ में साधु-संत और अखाड़ों के साथ-साथ कई बड़े राजनेता, उद्योगपति और अभिनेता डुबकी लगा चुके हैं। साथ ही आज ही देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संगम में पवित्र स्नान में हिस्सा लिया।

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap