logo

ट्रेंडिंग:

MP: जंगल में खड़ी कार में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ का कैश

इनकम टैक्स विभाग और पुलिस की छापेमारी में एक जंगल से अज्ञात कार मिली है जिसमें से भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद किया गया है।

police team with gold

पकड़े गए सोने के साथ पुलिस की टीम, Photo: Bhopal Police

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक जंगल में एक अज्ञात कार पाई गई है। इस कार को जब पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम ने चेक किया तो सबके होश उड़ गए। कार में सोने की ईंटें मिली हैं। भोपाल पुलिस के मुताबिक, कुल 52 किलो सोना बरामद हुआ है। सोने के अलावा 10 करोड़ रुपये का कैश भी बरामद हुआ है। अब पुलिस और इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है कि आखिर इतनी संपत्ति और इतना सोना है किसका? बताया गया है कि लगभग 100 पुलिसकर्मियों ने जंगल में छापा मारा था। जंगल में जो कार मिली है उस पर नंबर प्लेट की जगह एक प्लेट मिली है जिस पर RTO लिखा है।

 

भोपाल पुलिस के मुताबिक, रातीबाड़ इलाके के मेंडोरी के जंगलों में यह कार खड़ी मिली। पुलिस और इनकम टैक्स की टीमें यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि इतनी भारी मात्रा में सोना और पैसा किसने यहां छोड़ दिया। एक अनुमान के मुताबिक, इतने सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है और कार से लगभग 10 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है। 

 

लगातार हो रही है छापेमारी

 

बताया गया है कि पिछले दो-तीन दिनों से इस तरह की छापेमारियां हो रही हैं। स्थानीय पुलिस के साथ आयकर विभाग और लोकायुक्त की टीमें भी इसमें शामिल हैं। इससे पहले एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर इनकम टैक्स और अन्य संबंधित विभागों ने छापा मारा था। यह छापेमारी भोपाल और इंदौर में स्थित ठिकानों पर की गई थी। 

 

जिस कार से सोना और कैश बरामद किया गया है वह सफेद रंग की टोयोटा है। अब तक की जांच में यही पता चला है कि गाड़ी 2020 में खरीदी गई है। इससे पहले गुरुवार को हुई छापेमारी में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के एक अधिकारी सौरभ शर्मा के घर से 2.85 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए थे। सौरभ शर्मा के घर से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। हो सकता है कि सौरभ शर्मा और उनसे जुड़े लोगों को इस केस से जोड़कर जांच की जाए।

Related Topic:#Cyber Crime

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap