मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक जंगल में एक अज्ञात कार पाई गई है। इस कार को जब पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम ने चेक किया तो सबके होश उड़ गए। कार में सोने की ईंटें मिली हैं। भोपाल पुलिस के मुताबिक, कुल 52 किलो सोना बरामद हुआ है। सोने के अलावा 10 करोड़ रुपये का कैश भी बरामद हुआ है। अब पुलिस और इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है कि आखिर इतनी संपत्ति और इतना सोना है किसका? बताया गया है कि लगभग 100 पुलिसकर्मियों ने जंगल में छापा मारा था। जंगल में जो कार मिली है उस पर नंबर प्लेट की जगह एक प्लेट मिली है जिस पर RTO लिखा है।
भोपाल पुलिस के मुताबिक, रातीबाड़ इलाके के मेंडोरी के जंगलों में यह कार खड़ी मिली। पुलिस और इनकम टैक्स की टीमें यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि इतनी भारी मात्रा में सोना और पैसा किसने यहां छोड़ दिया। एक अनुमान के मुताबिक, इतने सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है और कार से लगभग 10 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है।
लगातार हो रही है छापेमारी
बताया गया है कि पिछले दो-तीन दिनों से इस तरह की छापेमारियां हो रही हैं। स्थानीय पुलिस के साथ आयकर विभाग और लोकायुक्त की टीमें भी इसमें शामिल हैं। इससे पहले एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर इनकम टैक्स और अन्य संबंधित विभागों ने छापा मारा था। यह छापेमारी भोपाल और इंदौर में स्थित ठिकानों पर की गई थी।
जिस कार से सोना और कैश बरामद किया गया है वह सफेद रंग की टोयोटा है। अब तक की जांच में यही पता चला है कि गाड़ी 2020 में खरीदी गई है। इससे पहले गुरुवार को हुई छापेमारी में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के एक अधिकारी सौरभ शर्मा के घर से 2.85 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए थे। सौरभ शर्मा के घर से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। हो सकता है कि सौरभ शर्मा और उनसे जुड़े लोगों को इस केस से जोड़कर जांच की जाए।