logo

ट्रेंडिंग:

J&K में रहस्यमय बीमारी से हो रही मौत, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में कई लोगों की अचानक किसी बीमारी से मौत हो गई है। जांच की जा रही है लेकिन डॉक्टर्स किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं।

omar abdullah in hospital । Photo Credit: PTI

हॉस्पिटल में सीएम उमर अब्दुल्ला । Photo Credit: PTI

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक रहस्यमय बीमारी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक इस बीमारी ने जम्मू कश्मीर के बधाल गांव में 17 लोगों की जान ले ली। खास बात है कि अभी तक इस बीमारी के कारणों का पता नहीं चला है। दिसंबर से अब तक इस बीमारी से लगभग 38 लोग बीमार पड़ चुके हैं।

 

खबरो के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रियों की एक टीम को मौके पर भेजा है ताकि मौतों के कारणों का पता लगाया जा सके। बधाल गांव राजौरी मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर है।

क्या हैं लक्षण

इस बीमारी की वजह से लोगों में तेज बुखार, मितली, और बेहोशी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। मरीज की हालत इतनी खराब हो जाती है कि कुछ की मौत तक हो जा रही है। बीमारी के बारे में जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने छानबीन की लेकिन अब तक बीमारी के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है।

क्या हो सकती है संभावित वजह

मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि इन सभी मरीजों के दिमाग में सूजन देखने को मिली है। वहीं राजौरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एएस भाटिया ने मीडिया को बताया कि देश की प्रमुख लैब द्वारा की गई एनालिसिस के आधार पर पता चला कि दिमाग में सूजन आई वह न्यूरोटॉक्सिन के कारण आई।

क्या होते हैं न्यूरोटॉक्सिन्स

एक्सपर्ट्स के मुताबिक न्यूरोटॉक्सिन ऐसे सब्सटेंस होते हैं जो आपके नर्वस सिस्टम के किसी भी हिस्से के कामकाज में बदलाव लाते हैं - खास तौर पर मस्तिष्क में। ये बदलाव हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं और उनकी मात्रा के आधार पर इनका इलाज किया जा सकता है या ये लंबे समय तक चल सकते हैं।

 

न्यूरोटॉक्सिन किसी भी तरह के गैर-विषैले पदार्थ होते हैं। ये न्यूरोटॉक्सिसिटी पैदा करते हैं। ज्यादा मात्रा में अगर दवाओं का भी सेवन कर लिया जाए तो उससे भी न्यूरोटॉक्सिसिटी की समस्या हो सकती है।

 

डॉक्टरों का कहना है कि यह सीसा जैसे कुछ तरह के केमिकल्स भी हो सकते हैं। ये पदार्थ नर्वस सिस्टम के सिग्नल में बाधा डालते हैं, जिससे थोड़ी बहुत असुविधा से लेकर गंभीर नर्वस सिस्टम संबंधी क्षति या यहां तक ​​कि मृत्यु भी हो सकती है।

 

वे न्यूरॉन्स को टारगेट करते हैं। न्यूरॉन्स नर्वस सिस्टम में इन्फॉर्मेशन को प्रोसेस करने और संचारित करने के लिए जिम्मेदार कोशिकाएं को कहते हैं।

गंजे होने की आई थी खबर

बता दें कि इसके पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक गांव में लोगों में अचानक से गंजे होने की खबर आई थी। इस घटना से लोगों में काफी दहशत का माहौल देखा गया।

 

इसके बाद अधिकारियों ने जांच किया। जांच के बाद इस बात के संदेह हैं कि कंटामिनेटेड पानी की वजह से ऐसा हुआ होगा।

 

यह भी पढ़ेंः हाथों में मरीजों का पर्चा, सुन रहे दुखड़ा..अचानक AIIMS क्यों गए राहुल?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap