नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। छत्रपति संभाजीनगर में सावंगी इंटरचेंज और जम्भला इंटरचेंज के बीच अज्ञात लोगों ने सड़क पर बड़ी-बड़ी कीलें ठोंक दीं। इससे कई गाड़ियों के टायर पंचर हो गए। लोगों ने समय रहते ही स्थिति को भांप लिया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।
सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। अधिकारियों ने बताया कि कीलें ठोकने की वजह से किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इस तरह की हरकत करना बहुत गंभीर मामला है। प्रशासन इस मामले में दोषियों को पकड़ने की कोशिश में लग गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तार से जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सभी एयरपोर्ट बंद, सड़कों पर उतरी आर्मी; नेपाल में अब कैसे हैं हालात?
नागपुर को मुंबई से जोड़ता है एक्सप्रेसवे
नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे का आधिकारिक नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है। इस एक्सप्रेसवे के आखिरी फेज का उद्घाटन 5 जून 2025 को हो गया था, जिससे यह पूरी तरह से चालू हो गया है। यह एक्सप्रेसवे मुंबई को नागपुर से जोड़ता है और यह 6 लेन वाला एक्सप्रेसवे 701 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे से मुंबई नागपुर के बीच 16 घंटे का सफर 8 घंटे का हो गया है।
विरोध जताने के लिए ठोंक दी कीलें?
इस मामले में अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि कीलें ठोंकने वाला कोई ग्रामीण हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां बहुत तेज स्पीड से चलती हैं, जिसके कारण एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। इसलिए विरोध जताने के लिए एक्सप्रेसवे पर कीलें ठोक दी हैं। विरोध प्रदर्शन के इस नए तरीके ने सभी को चौंका दिया है। एक्सप्रेसवे से होकर गुजरने वालों ने समय रहते इसे देख लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
यह भी पढ़ें: 'बंगाल के युवा करें नेपाल जैसा प्रोटेस्ट', बीजेपी नेता के बयान पर बवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
एक्सप्रेसवे से गुजरे वाले यात्रियों ने सड़क पर ठोकी गई कीलों की वीडियो बनाई और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा, 'इतनी बारीकी से और इतनी ज्यादा तादाद में कोई एक अकेला नहीं कर सकता वह भी एक्सप्रेसवे पर? पक्का कोई अंदर का आदमी शामिल होगा।' लोगों को शक है कि इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।