logo

ट्रेंडिंग:

कलिंगा इंस्टीट्यूट में नेपाली छात्रा की मौत से बवाल, 500 को घर भेजा

घटना के बाद भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में पढ़ने वाले 500 नेपाली छात्रों को विश्वविद्यालय ने अपने घर जाने के लिए कह दिया है।

Kalinga Institute of Industrial Technology

Photo Credit- (KIIT/ Website)

भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में रविवार शाम को नेपाल की 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई, जिसके बाद वहां विरोध प्रदर्शन हुए। घटना रविवार शाम की है। छात्रा की मौत के बाद केआईआईटी में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

 

मृतक छात्रा का नाम प्रकृति लमसाल है। वह यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक कर रही थी। पुलिस अधिकारियों घटना को देखने के बाद इसे आत्महत्या मानकर चर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने मामले में यूनिवर्सिटी के छात्रा के एक बैचमेट को हिरासत में लिया है। बैचमेट से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। 

 

यह भी पढ़ें: फरवरी में बढ़ रही गर्मी से मिलेगी राहत, क्या है मौसम विभाग का अनुमान?

 

पुलिस की एक टीम ने हॉस्टल में जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।

 

नेपाल के सैकड़ों छात्र 

 

केआईआईटी में नेपाल के सैकड़ों छात्र पढ़ाई करते हैं। आत्महत्या से गुस्साए नेपाली छात्रों ने केआईआईटी कैंपस के पास ही सड़क पर विरोध करते हुए जाम कर दिया। उनका आरोप है कि छात्रा को उसके बैचमेट द्वारा परेशान किया जा रहा था। प्रकृति लमसाल ने जब इसके बारे में विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन ऑफिस से शिकायत की तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 

तनावपूर्ण संबंधों की वजह से उठाया कदम- केआईआईटी 

 

हालांकि, केआईआईटी के रजिस्ट्रार ज्ञान रंजन मोहंती ने दावा किया है कि छात्रा रिलेशन में थी, तनावपूर्ण संबंधों की वजह से उसने यह कदम उठाया है। केआईआईटी ने एक बयान में कहा, 'विश्वविद्यालय ने फौरन की पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक पुरुष छात्र को हिरासत में लिया है। छात्र मृतक के साथ रिलेशन में था।'

 

विश्वविद्यालय ने सोमवार को नेपाल के सभी छात्रों से अनिश्चित काल के लिए कैंपस खाली करने का निर्देश दिया है। नेपाल के 500 से भी ज्यादा छात्रों को उनके घर जाने के लिए कहा गया है। 

 

विश्वविद्यालय ने कहा है कि आदेश के बाद नेपाली छात्र अपने घर लौट गए हैं और परिसर में स्थिति सामान्य है।

Related Topic:#Suicide case

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap