उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। आरोपियों ने गोली मारने से पहले शिक्षक के साथ बहस की थी। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। मृतक शिक्षक की पहचान राव दानिश अली के दौर पर हुई है।
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एसपी नीरज कुमार जादौन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली के मुताबिक बुधवार की रात खाना खाने के बाद शिक्षक राव दानिश अली अपने साथियों के साथ टहलते हुए एएमयू कैंटीन में चाय पीने जा रहे थे। तभी कैनेडी सभागार के पास कुछ नकाबपोश ने उन्हें रोका। दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। दानिश को बेहद करीब से गोली मारी गई। वह एएमयू से संबद्ध एबीके यूनियन हाई स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात थे। वारदात को बुधवार की रात करीब 9 बजे के आसपास अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कभी हुई उम्रकैद, अब बंपर स्वागत, क्या है बांग्लादेश के तारिक रहमान की कहानी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त दानिश के साथ मौजूद इमरान ने बताया कि एक हमलावार ने कहा था, 'तुम मुझे अभी तक नहीं जानते, अब जान जाओगे कि मैं कौन हूं।' इसके बाद गोली मारने के बाद दोनों हमलावर बाइक से भाग निकले।
कैमरे में कैद हुई घटना
प्रॉक्टर के मुताबिक गोली लगने के तुरंत बाद दानिश को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षक के साथ मौजूद लोग आरोपियों के चेहरे पर नकाब होने के कारण पहचान नहीं कर सके हैं। कैंटीन के पास लगे कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है। मगर कोहरा होने के कारण कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है। उधर, पुलिस का कहना है कि गोलीबारी से पहले आरोपियों और दानिश के बीच कुछ कहासुनी हुई थी।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, शेख हसीना की अवामी लीग के चुनाव लड़ने पर लग गया बैन
अलीगढ़ पुलिस को किया गया अलर्ट
एएमयू में घटना के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपियों को पकड़ने का अलर्ट जारी किया। पुलिस टीम ने शिक्षक के परिवार से भी बात की, ताकि हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। अब आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।