बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बड़ा दांव चला है। बिहार के लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को X पर ऐलान किया कि 1 अगस्त से बिहार के लोग 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं। बिजली के लिए उन्हें कोई रकम नहीं देनी होगी। नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में शुरुआत से ही राज्य सरकार लोगों को सस्ती दरों पर बिजली दे रही है। अब 1 अगस्त 2025 से ही जो लोग 125 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करेंगे उन्हें कोई बिजली का पैसा नहीं देना पड़ेगा।
नीतीश कुमार ने ऐलान किया, 'कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।'
यह भी पढ़ें: बिहार: गठबंधन से आगे कभी क्यों नहीं निकल पाई BJP? पूरी कहानी
1 करोड़ 67 लाख परिवारों को होगा लाभ
नीतीश कुमार ने कहा, 'हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।'
यह भी पढ़ें: 5 फीसदी वोट पर नजर, 30 सीटों की मांग, चिराग पासवान की ताकत क्या है?
चुनावी साल में नीतीश कुमार के 5 बड़े वादे
- करोड़ नौकरियां और रोजगार: सरकार ने 2025-2030 तक 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित होगी, जो रोजगार बढ़ाने के उपाय सुझाएगी। साथ ही, BLO-सुपरवाइजरों को 6000 रुपये सालाना अतिरिक्त मानदेय मिलेगा।
- 8 हजार पंचायतों में मैरिज हॉल: गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 8,000 से ज्यादा पंचायतों में विवाह भवन बनेंगे। 'विवाह मंडप योजना' के तहत 40.26 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनका संचालन जीविका दीदियां करेंगी।
- महिलाओं के लिए डोमिसाइल पॉलिसी: सरकारी नौकरियों में बिहार की महिलाओं को 35% आरक्षण मिलेगा। अन्य राज्यों की महिलाएं जनरल कैटेगरी में आएंगी।
- 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप: 18-28 साल के 1 लाख युवाओं को 4,000-6,000 रुपये मासिक इंटर्नशिप और बिजनेस ट्रेनिंग दी जाएगी। 'मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना' के लिए 686 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं।
- 'दीदी की रसोई' में 20 रुपये में थाली: अस्पतालों और सरकारी संस्थानों में 'दीदी की रसोई' की थाली अब 40 के बजाय 20 रुपये में मिलेगी। घाटे की भरपाई सरकार करेगी।