logo

ट्रेंडिंग:

ब्रांडेड बोतल में सस्ती शराब, नोएडा के इस बार का लाइसेंस रद्द

नोएडा स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में बने एक बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। आरोप है कि बार में ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेची जा रही थी।

AI Generated Image

AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में एक बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। आरोप है यहां ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब भरकर परोसी जा रही थी। सोमवार को यहां छापा मारकर अधिकारियों ने शराब की 23 बोतलों को जब्त कर इन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया है।


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गार्डन गैलेरिया मॉल में ये बार 2021 में खुला था। इसका नाम My Bar है। कुछ दिन पहले एक्साइज डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी कि बार में प्रीमियम ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब भरकर परोसी जा रही है। इस आधार पर डिपार्टमेंट ने यहां छापेमारी कर दो दर्जन बोतलों को जब्त कर लिया।

शराब की बोतलें जब्त

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को माय बार में छापेमारी की गई थी। इस दौरान शराब की कई संदिग्ध बोतलों को जब्त किया गया। इनमें से 2 बोतलों को राज्य के बाहर के लाया गया था। उन्होंने बताया कि इन प्रीमियम ब्रांड की व्हिस्की की बोतलों की सील टूटी हुई थी और इनके QR कोड से भी छेड़छाड़ की गई थी।

बार सील, FIR दर्ज

इस मामले में आबकारी विभाग ने बार को सील कर दिया है। आबकारी विभाग ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिनमें बार में काम करने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिन 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो वहां से भागने में कामयाब रहे। 

किस-किसकी हुई गिरफ्तारी?

अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले संदीप कुमार, हिमाचल के हमीरपुर के रहने वाले सतीश भारद्वाद, यूपी के कानपुर के रहने वाले राजेश प्रजापति और गाजीपुर के रहने वाले अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अजय और राजेश बार का स्टोर संभालते थे, जबकि संदीप और सतीश मैनेजर थे। फरार आरोपी साहिल और तनवीर बारटेंडर के रूप में काम करते थे।

Related Topic:#Noida Police

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap