उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक दरिंदे कलयुगी बेटे ने एक दुकान के चलते अपने पिता की ईंट से कूंच-कूंच कर हत्या कर दी। इसके बाद बेटे की हैवानियत यहीं कम नहीं हुई, वह पिता की हत्या करने के बाद अपने घर के बगल वाले कमरे में सोने चला गया। यह मामला नोएडा के सर्फाबाद गांव का है।
नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना रविवार को घटी। आरोपी बेटे का नाम उदय (19 साल) है। मृतक पिता का नाम 40 वर्षीय गौतम था। दोनों दिहाड़ी मजदूरी का काम करने थे। उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तो उस समय दोनों नशे में थे।
यह भी पढ़ें: गर्ल्स हॉस्टल से चल रहा था सेक्स रैकेट, 10 लड़कियां गिरफ्तार
दुकान बनी मौत की वजह
पुलिस के मुताबिक, उदय कई दिनों से अपने पिता गौतम पर एक दुकान का मालिकाना हक अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। मगर, पिता बार-बार दुकान बेटे के नाम करने से मना कर देता था। दुकान ही इस वारदात की मुख्य वजह है, जिसको लेकर यह जानलेवा झगड़ा हुआ।
पुलिस ने आगे बताया कि घटना की सूचना रविवार सुबह तकरीबन 7 बजे मिली। हत्या के बाद अफरातफरी मच गई, जिसके बाद गौतम के भाई दीपक ने मामले की सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गौतम का शव उसके बिस्तर पर पड़ा था। मर चुके गौतम के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे।
यह भी पढ़ें: अब तक 14 फर्जी साधू-संत गिरफ्तार, जारी है उत्तराखंड का ऑपरेशन कालनेमि
कमरे से खून से सनी ईंट मिली
पुलिस ने घर की छानबीन की घर तो उसे कमरे से खून से सनी एक ईंट बरामद हुई। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शुरुआती जांच में पता चला है कि पिता-पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। दोनों रोज शराब पीते थे, जिससे उनका झगड़ा बढ़ता गया। लगातार हो रहे इन झगड़ों की वजह से रिश्तेदार उनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते थे।'
एसीपी ने क्या कहा?
नोएडा के एसीपी-3 ट्विंकल जैन ने बताया कि विवाद गौतम की एक दुकान के पैसे को लेकर था। गौतम इस दुकान को बेचना चाहता था और वह इसे बेचने के लिए किसी से पैसे ले चुका था। इसी बात पर हुए विवाद के कारण हत्या हुई है।'
पुलिस ने सुबह बगल के कमरे में सो रहे उदय को गिरफ्तार कर लिया।