नोएडा के सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने कुछ ही मिनटों में आग को बुझा दिया। इससे पहले आग लगने की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। फिलहाल आग लगने की वजह से सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि यह आग कृष्णा अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी। इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आग की लपटें उठाई दे रहीं हैं। इस बिल्डिंग कई सारे ऑफिस और शोरूम हैं। आग लगने के कारण बिल्डिंग में लोग फंस गए थे। जान बचाने के लिए लोग रस्सी के सहारे ऊपर से नीचे आए। फिलहाल सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
वहीं, आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। इस दुर्घटना के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी है, वहां कई सारी दुकानें हैं। बिल्डिंग में टूर एंड ट्रैवल्स का ऑफिस भी है। नीचे मोबाइल फोन की कई सारी दुकानें भी हैं।
फायर ब्रिगेड के आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया। लोगों को बाहर निकाला लिया गया है। वहीं, रस्सी के सहारे नीचे आने की वजह से कुछ लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।