ओडिशा के संबलपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में भाजपा के दो नेताओं की मृत्यु हो गई। देर रात करीब 1:30 बजे बुरला थाने क्षेत्र के पास कथित रूप से डंपर ने तीन बार टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले नेताओं की पहचान भाजपा के स्थानीय मंडल अध्यक्ष देबेन्द्र नायक और पूर्व सरपंच मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है। ये दोनों नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता नौरी नायक के करीबी सहयोगी माने जाते थे।
घटना के वक्त कार में कुल छह लोग सवार थे, जो भुवनेश्वर से कर्दोला की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।
डंपर ट्रक ने तीन बार मारी टक्कर- गवाह
हादसे के गवाहों में से एक सुरेश चंदा ने दावा किया कि यह दुर्घटना जानबूझकर की गई। उन्होंने बताया कि एक डंपर ट्रक ने उनकी कार को तीन बार पीछे से टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि पहली बार टक्कर लगने के बाद चालक ने गाड़ी को हाईवे से हटाकर ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन डंपर ने उनका पीछा किया और दोबारा जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी कार पलट गई।
सुरेश चंदा ने बताया कि ‘अगर गलती से कोई वाहन टक्कर मारता है, तो वह एक बार हो सकता है। लेकिन यह तीन बार हुआ, जिससे साफ है कि यह एक जानबूझकर की गई घटना थी।’
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामू ने बताया कि डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार द्वारा इसे जानबूझकर की गई घटना बताया जा रहा है, इसलिए इस पहलू की गहराई से जांच की जाएगी। इस मामले में एक स्थानीय राजनीतिक नेता ने भी इसे 'सुनियोजित घटना' करार दिया और कहा कि वाहन को जानबूझकर तीन बार टक्कर मारी गई।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह वास्तव में कोई दुर्घटना थी या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। डंपर चालक से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।