logo

ट्रेंडिंग:

राजस्थान में पाकिस्तानी 'सिम' बैन! सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संभावित हवाई हमलों के लिहाज से जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर के साथ बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती जिलों को संवेदनशील माना है।

Pakistani SIM ban

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit (Freepik)

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान द्वारा जासूसी किए जाने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिए हैं। सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों ने बुधवार जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान ने हाल में सीमा के पास मोबाइल टावरों की रेंज बढ़ा दी है, जिससे अनधिकृत संचार और जासूसी की आशंका बढ़ गई है।

 

जैसलमेर के जिलाधिकारी प्रताप सिंह ने कहा, 'सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर सख्ती से रोक लगाई गई है।' श्रीगंगानगर की जिलाधिकारी डॉ. मंजू ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर अंदर तक के गांवों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया को 'आतंकी की बहन' बताने वाले नेता पर FIR दर्ज, 10 Points

 

हमें हर समय तैयार रहना चाहिए

 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट पर हैं। जिले के एक गांव में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट (इंटेलिजेंस) महेश चंद्र जाट ने ड्रोन गतिविधि के बारे में आम लोगों को प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने सीमा पार से ड्रोन गतिविधि में संभावित वृद्धि की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'हमें हर समय तैयार रहना चाहिए। लोगों को समझना चाहिए कि ड्रोन कैसे काम करते हैं और वे किस तरह के संभावित खतरे पैदा करते हैं।'

 

ये सीमावर्ती जिल संवेदनशील

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संभावित हवाई हमलों के लिहाज से जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर के साथ बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती जिलों को संवेदनशील माना है। नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इन क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष से संचालित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: जूनियर को थप्पड़ मारकर सुजा दिया मुंह, बुरे फंसे केरल के वकील साहब

 

सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य

 

इस बीच, सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य हो रहा है। प्रभावित जिलों में मंगलवार को बाजार फिर से खुल गए और रोजमर्रा की गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं। राज्य में विमान सेवाएं बहाल हो गई हैं। बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ (अजमेर) तीनों हवाई अड्डे पर सेवाएं चालू हो गयी हैं। बुधवार को एक निजी ऑपरेटर ने किशनगढ़ से हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, हिंडन, नांदेड़ और बेंगलुरु समेत छह शहरों के लिए सेवाएं बहाल कर दीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap