केरल के सबसे बड़े शहर तिरुवनंतपुरम से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक सीनियर वकील ने अपनी जूनियर वकील को थप्पड़ों से पीट-पीटकर उसका मुंह सुजा दिया। जूनियर वकील और सीनियर वकील के बीच कोर्ट के पास में किसी मुद्दे पर बातचीत हो रही थी जिसमें उनका एक स्टाफ का व्यक्ति भी शामिल था। दोनों वकीलों के बीच बातचीत विवाद में बदल गई और सीनियर वकील ने जूनियर को क्रूरता से पीट दिया। इस घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस के साथ-साथ बार कांउसिल और महिला आयोग भी हरकत में आ गया है।
यह मामला केरल के तिरुवनंतपुरम के वंचियूर कोर्ट का है। जूनियर वकील श्यामली की उम्र 26 साल है और वह 48 साल के सीनियर वकील बेलिन दास के साथ काम करती हैं। श्यामली ने बताया कि उसके सीनियर बेलिन दास कई बार अपने स्टाफ और जूनियरों पर भड़क जाते थे। मंगलवार को जब श्यामली ने कोर्ट के पास किसी मामले पर बेलिन दास से बात करनी चाही तो वह उन पर भड़क गए। उन्होंने अपनी जूनियर श्यामली को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। श्यामली जब नीचे गिर गईं तो बेलिन दास ने उन्हें उठाकर फिर से मारा। बेलिन ने श्यामली को झाडू से भी पीटा और तब तक पीटता रहा जब तक वह लाचार होकर गिर नहीं गई।
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान के 'ड्रोन' भारत के लिए सिरदर्द कैसे बने हैं?
गंभीर रूप से घायल हुई वकील
इस घटना में जूनियर वकील श्यामली गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उनके मुंह पर इतने थप्पड़ मारे गए हैं कि उनका पूरा मुंह सूज चुका है। श्यामली की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें देखा जा सकता है कि श्यामली के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद श्यामली को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
पहले भी हुई ऐसी घटना
श्यामली पिछले 3 सालों से इस घटना के आरोपी वकील बेलिन के साथ काम कर रही हैं। श्यामली ने बताया कि उन पर बेलिन ने पहले भी सबके सामने वार किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि वकील ने उसे गुरुवार को काम से निकाल दिया था लेकिन शुक्रवार को उन्हें फिर से काम पर आने के लिए कहा गया। श्यामली ने कहा, 'मुझे एक टाइपिस्ट की शिकायत पर नौकरी से निकाल दिया गया था। कुछ ही घंटे बाद उसने मुझे फिर से ज्वाइन करने के लिए कहा। जब मैं उनसे इस बारे में बात कर रही थी तब वह मुझपर आक्रामक हो गए और उन्होंने हमला कर दिया।'
बार काउंसिल ने किया सस्पेंड
यह घटना दो वकीलों के बीच में हुई है और कोर्ट के पास हुई है। इस घटना में वकीलों के कामकाज की निगरानी करने वाली संस्था बार काउंसिल ने भी दखल दिया है। बार काउंसिल ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी वकील बेलिन दास का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसके अलावा, केरल का महिला आयोग भी इस मामले में एक्टिव हुआ है और उसने भी इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: अमृतसर: मजीठा में जहरीली शराब ने ली 15 लोगों की जान, सप्लायर गिरफ्तार
श्यामली की शिकायत पर पुलिस ने बेलिन दास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बेलिन दास पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने के इरादे से उसके खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग, धारा 126(2) गलत तरीके से रोकने और धारा 115 (2) चोट पहुंचाने के लिए किए गए हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। महिला आयोग ने शहर के पुलिस कमिश्नर को इस घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बेलिन दास को अभी गिरफ्तार नहीं किया है।