कानपुर के एक व्यस्त चौराहे पर सड़क किनारे लगे ठेले पर एक प्रेमी जोड़ा चाउमीन का स्वाद ले रहा था। प्यार में डूबे इस कपल के लिए शायद वो पल किसी खास डेट से कम नहीं था लेकिन उनका ये लम्हा अचानक तब बिगड़ गया, जब लड़के की मां वहां पहुंच गई। बेटे को प्रेमिका संग चाउमीन खाते देख मां का पारा चढ़ गया और बिना कुछ सोचे-समझे उसने मौके पर ही दोनों की जमकर क्लास लगा दी। देखते ही देखते रोमांटिक मुलाकात, सरेआम फटकार और पिटाई में बदल गई। घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 2 मई की शाम को गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहे पर हुई। 21 साल के रोहित और उसकी 19 साल की प्रेमिका एक सड़क किनारे की दुकान पर चाऊमीन खा रहे थे, जब रोहित के माता-पिता, शिव करण और सुशीला, वहां पहुंच गए। अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर यूजर्स कई रिएक्शन दे रहे है। किसी ने मां को सही बताया तो किसी ने इसे बेटे की बेइज्जती करार दिया। पढ़ें सोशल मीडिया रिएक्शन..
यह भी पढ़ें: पहलगाम की सजा, पाकिस्तान के लिए पानी, व्यापार, बंदरगाह, हवा सब पर बैन
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया, खासकर X पर, तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने इसे 'हाई वोल्टेज ड्रामा' कहा, जबकि कुछ ने मां की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया। एक्स यूजर पंकज ने लिखा, 'बस ऐसे ही मां बाप होने चाहिए, औलादे हमेशा लाइन पर रहती है पता नहीं कब चप्पलों की बरसात हो जाए ये डर होना चाहिए। 90% युवा लड़के फुद्दू होते है जिसे प्यार की देवी समझते है। या तो लात मार जाती है या 50 जगह मुँह मारने वाली होती है फिर भी उन्हें बाबू ही दिखती है जो घर को चकला बना दे।'एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शादी करवा देनी चाहिए, युवा लोग है। इस तरह बेइज्जत करने से मां-बाप बाद में रोएंगे। मां-बाप को सोचना चाहिए प्रेम युवा अवस्था में होगा न की बुढ़ापे में।'



क्या है पूरा मामला?
रोहित ने अपनी मां सुशीला से कहा था कि वह कहीं और जा रहा है लेकिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया। सुशीला ने रोहित को प्रेमिका के साथ चाऊमीन खाते देखा जिससे वह गुस्सा हो गईं क्योंकि वह उनके इस रिश्ते के खिलाफ थीं। सुशीला ने सड़क पर ही रोहित और उसकी प्रेमिका की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने लड़की के भी बाल खींचे और उसे अपशब्द कहे, जैसे कि वह रोहित को बिगाड़ रही है और मेरे बेटे के पैसे उड़ा रही है।
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित और उसकी प्रेमिका स्कूटी पर भागने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सुशीला और शिव करण ने उन्हें रोका और पिटाई की। भीड़ ने दोनों को घेर लिया जिससे वे भाग नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: पाकिस्तानी बीवी की पहचान छिपाने वाला CRPF जवान बर्खास्त
पुलिस पहुंची
जब मामला बहुत बढ़ने लगा तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया और गुजैनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और काउंसलिंग के बाद मामला शांत किया। कानपुर नगर पुलिस आयुक्त के आधिकारिक एक्स हैंडल के अनुसार, 'स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी है, दोनों पक्षों को काउंसलिंद के बाद अलग किया गया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।' पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया है, क्योंकि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करने से इनकार किया।