logo

ट्रेंडिंग:

पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमाला मंदिर में मुंडवाया सिर, बाल अर्पित किए

पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने तिरुमाला मंदिर मे अपना सिर मुंडवाकर बाल अर्पित किए। अन्ना ने अपने बेटे मार्क शंकर के ठीक होने पर बाल अर्पित करने की मन्नत मांगी थी।

Pawan Kalyan’s wife Anna Lezhneva offer hair in tirumala

अन्ना लेजनेवा, Photo Credit: X/@JanaSenaParty

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने रविवार को तिरुमाला मंदिर में अपना सिर मुंडवाया। ऐसा उन्होंने अपने बेटे की सलामती के लिए किया है। अन्ना लेजनेवा ने अपने बाल अर्पित कर भगवान वेंकटेश्वर को धन्यवाद किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। बीते दिनों पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा के बेटे मार्क शंकर 8 अप्रैल को एक हादसे का शिकार हो गए थे। सिंगापुर में एक इमारत में आग लगने से उनका बेटा झुलस गया था जिसके बाद अन्ना ने तिरुमला मंदिर में अपने बेटे की सलामती के लिए दुआ मांगी थी कि बेटे के ठीक होने के बाद वह अपने बाल को मंदिर में अर्पित कर देंगी। 

जनसेवा पार्टी ने शेयर किया वीडियो

पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने एक एक्स पर कई तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें ऐना अपने बाल मुंडवाते नजर आ रही है। इस पोस्ट को शेयर कर पार्टी ने लिखा, 'परंपरा को ध्यान में रखते हुए अन्ना ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल अर्पित किए और अनुष्ठान में भाग लिया।' बता दें कि पद्मावती कल्याण कट्टा, तिरुमाला मंदिर के अंदर एक विशेष स्थान है, जहां लोग धार्मिक प्रतिज्ञा के तहत अपने बाल दान करते हैं। मुंडन के बाद अन्ना ने पूजा-अर्चना और मंदिर में अनुष्ठानों में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एक धार्मिक घोषणापत्र पर भी हस्ताक्षर किए जो गैर-हिंदू भक्तों के लिए एक प्रथा होती है। 

 

यह भी पढे़ं: राम के नारे पर फंसे राज्यपाल RN रवि, इस्तीफा मांगने लगे लोग, समझिए वजह

 

 

यह भी पढ़ें: '50 बम आ गए हैं', प्रताप बाजवा के दावे पर बवाल; CM मान ने भेज दी पुलिस

पवन कल्याण के बेटे को क्या हुआ था?

8 अप्रैल को सिंगापुर में रिवर वैली रोड पर एक इमारत में आग लग गई थी। पवन के 8 साल के बेटे मार्क शंकर भी हादसे का शिकार हुए। मार्क के हाथ और पैर झुलस गए थे और धुएं के कारण उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी और सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया था। खबर मिलते ही पवन सिंगापुर पहुंचे थे। बाद में, पवन ने अपने बेटे के स्वास्थ्य के बारे में एक अपडेट भी जारी किया था।

 

इसमें उन्होंने बताया, 'हमारा सबसे छोटा बेटा, मार्क शंकर, सिंगापुर में एक स्कूल में आग लगने से घायल हो गया था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है।' उन्होंने उन राजनेताओं और अभिनेताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने मार्क के ठीक होने की कामना की, साथ ही उन लोगों को भी जिन्होंने उनके नाम पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

Related Topic:#Telangana News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap