logo

ट्रेंडिंग:

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी का 'ट्रिपल-T' मंत्र, क्या-क्या कहा

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने समिट में लगी एमपी के विकास से जुड़ी प्रदर्शनी भी देखी।

PM Modi at Global Investors Summit 2025 in Bhopal

पीएम मोदी, Photo Credit: x/@BJP4India

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले माफी मांगी।

 

पीएम मोदी ने कहा कि कार्यक्रम में आने में देरी हुई दिसके लिए माफी मांगता हूं। दरअसल, आज 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम हैं। परीक्षा का समय और राजभवन से निकलने का समय क्लैश होने के कारण पीएम मोदी को कार्यक्रम पहुंचने में देरी हुई।

 

PM मोदी ने कार्यक्रम में माफी क्यों मांगी?

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले माफी मांगी और कहा, 'आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं। विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों के एग्जाम हैं। उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय क्लैश हो रहा था। उसके कारण संभावना थी कि सेक्योरिटी के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं और बच्चों को एग्जाम के लिए जाने में कठिनाई हो जाए। ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-15 मिनट की देरी कर दी।' इसके बाद पीएम मोदी ने भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बधाई दीं।  

 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प का अमेरिका फर्स्ट BRICS के लिए मौका क्यों? समझिए

45 हजार करोड़ की परियोजना

मध्य प्रदेश के विकास पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हाल ही में 45,000 करोड़ रुपए की केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना शुरू की गई है। इससे 10 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की उत्पादकता बढ़ेगी। इससे मध्य प्रदेश में जल प्रबंधन को भी नई ताकत मिलेगी। ऐसी सुविधाओं से खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और टेक्सटाइल सेक्टर में बहुत बड़ी संभावनाएं खुलेंगी।'

 

MP में डबल इंजन की सरकार से क्या हुआ?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि MP में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास की गति भी दोगुनी हो गई है। केंद्र सरकार मप्र के विकास में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना तेज गति से काम करेंगे। हम इसे वर्ष 2025 के पहले 50 दिनों में देख रहे हैं। इसी महीने हमारा बजट आया है। इस बजट में हमने भारत के विकास को ऊर्जा दी है। हमारा मीडिल क्लास सबसे बड़ा टेक्स पेयर भी है। यह सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग की मांग भी पैदा करता है। इस बजट में मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। हमने 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स-फ्री कर दिया है और टैक्स स्लैब का पुनर्गठन किया है।'

 

 

यह भी पढ़ें: मोटापे पर PM का ऐक्शन प्लान, जागरूकता पर जोर, 10 लोगों को किया नॉमिनेट

ये तीन सेक्टर करेगा ग्रोथ

पीएम मोदी ने बताया कि देश के विकसित भविष्य में तीन सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका होगी। ये तीन सेक्टर करोड़ों नई नौकरियां पैदा करेगा। ये सेक्टर हैं- टेक्सटाइल, टूरिज्म और 

टेक्नोलॉजी। 

Related Topic:##Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap