logo

ट्रेंडिंग:

पीएम मोदी के नाम से शख्स चला रहा था 'नमो' सेंटर, सीबीआई ने दर्ज किया मामला 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शख्स नमो केंद्र चला रहा था जिसके खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम जसीम मोहम्मद है।

Jasim Mohammad : namostudies.com/

जसीम मोहम्मद : namostudies.com/

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह व्यक्ति कम से कम साल 2021 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक 'स्टडी एंड रिसर्च सेंटर' चला रहा था। सीबीआई को मिली जानकारी के मुताबिक इस सेंटर के पीछे का व्यक्ति जसीम मोहम्मद का हाथ है। 

 

अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की शिकायत पर सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू की थी। इसके बाद 24 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई। मुकदमा 'एम्ब्लम्स एंड नेम्स (प्रिवेंशन ऑफ इम्प्रॉपर यूज) एक्ट' के तहत दर्ज हुआ है। आरोप है कि जसीम मोहम्मद ने बिना अनुमति के 'सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज' या 'नमो केंद्र' चलाया।

 

यह भी पढ़ें: कभी शायरी, कभी सख्त तेवर, निराला है DGP ओपी सिंह का अंदाज

कंगना रनौत का नाम

इसमें तमाम तरह के दावे किए गए हैं और साइट पर कंगना रनौत को दिखाते हुए दावा किया गया है कि उन्होंने  पीएम मोदी के भाषणों को कंपाइल करके एडिट किया है। 


इस सेंटर की वेबसाइट (27 अक्टूबर को देखी गई) खुद को 'एक ऑटोनॉमस ग्लोबल रिसर्च सेंटर' बताती है। यहां कहा गया है कि यह एक ऐसा केंद्र है जहां पर बड़े नेता, बुद्धिजीवी, विचारक, समाज सुधारक और शिक्षाविद् एक साथ आकर देश की समस्याओं पर विचार करते हैं और उनसे निपटने के लिए रोडमैप तैयार करते हैं ताकि भारत को वैश्विक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

 

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग का एलान, फेज 2 में 12 राज्यों में होगा SIR

अलीगढ़ का पता

वेबसाइट पर सेंटर का पता अलीगढ़ के किला एन्क्लेव, रामघाट-पंजूपुर बताया गया है। यहां एक प्लॉट की तस्वीर भी हैं, जिसमें सीमा दीवार और गेट दिख रहे हैं। हालांकि, डिस्क्लेमर में यह दिया गया है कि इसका किसी भी राज्य सरकार या भारत सरकार से संबंध नहीं है और इसके सारे विचार खुद सीएनएमएस या इसके कॉन्ट्रीब्यूटर के हैं।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap