logo

ट्रेंडिंग:

अमित शाह का बेटा बताकर MLA से मांगे 5 लाख, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से 19 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है, जिस पर अमित शाह का बेटा बनकर विधायकों से ठगी करने का आरोप है।

police

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। (Photo Credit: X@haridwarpolice)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बन उत्तराखंड के विधायकों से पैसे मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी 19 साल का है और उसका नाम प्रियांशु पंत है। 


न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रियांशु ने हरिद्वार की रानीपुर सीट से बीजेपी विधायक आदेश चौहान को कॉल किया था और खुद को अमित शाह का बेटा बताकर 5 लाख रुपये की मांग की थी। प्रियांशु को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा साथी अब भी फरार है।


हरिद्वार के एसएसपी प्रमोद सिंह डोबाल ने बताया कि प्रियांशु को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया। उसके साथी उवेश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। तीसरे साथी की पहचान गौरव नाथ के रूप में हुई है जो अभी फरार है।

 

यह भी पढ़ें-- बिना शादी के रहते हो, कैसी प्राइवेसी? लिव-इन पार्टनर्स को HC की फटकार

ऐसे हुआ खुलासा

प्रियांशु की जालसाजी का खुलासा तब हुआ जब उसने विधायक आदेश चौहान को कॉल किया। रविवार को प्रियांशु ने चौहान को फोन लगाया और खुद को अमित शाह के बेटे जय शाह बताकर पैसों की मांग की।


रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियांशु ने पार्टी फंड के लिए विधायक आदेश चौहान से 5 लाख रुपये की मांग की। चौहान को जब शक हुआ तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों की तरफ से उन्हें धमकी दी जाने लगी। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम कर दिया जाएगा।

 

ऐसे हुआ गिरफ्तार

इस मामले में विधायक की शिकायत पर उत्तराखंड के बहादराबाद पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया। एसएसपी डोबाल ने बताया कि फोन की लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और IMEI को ट्रैक किया गया तो पता चला कि आरोपी दिल्ली में है। दिल्ली और गाजियाबाद में आरोपी की तलाश में कई छापे मारे गए। आखिरकार पुलिस ने आरोपी प्रियांशु को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। प्रियांशु के पास से उस फोन को भी जब्त किया गया है, जिससे वो कॉल करता था।

 

यह भी पढ़ें-- प्रयागराज में गंगा का पानी खतरनाक! नहाने से हो सकती है गंभीर बीमारी

पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

ये पहली बार नहीं था जब प्रियांशु और आरोपियों ने विधायकों को फोन कर पैसों की मांग की। एसएसपी डोबाल ने बताया कि आदेश चौहान से पहले आरोपियों ने नैनीताल की विधायक सरिता आर्या और रूद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा से भी ठगी की थी। आरोपियों ने दोनों विधायकों को मंत्री बनाने का लालच देकर पैसे ऐंठे थे। इस मामले में उनपर केस भी चल रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap