नया साल का जश्न मनाने के लिए देशभर में जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। ऐसे में पुणे का एक पब इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस पब ने नए साल की पार्टी के लिए कंडोम और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन यानी ORS के पैकेट आमंत्रित लोगों को बांटा है।
दरअसल, 31 दिसंबर को हाई स्पिरिट्स पब न्यू-ईयर पार्टी आयोजित कर रहा है जिसके लिए ये चीजें पार्टी में आने वाले मेहमानों को दी गई। हालांकि, यह चीजें महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस को बिल्कुल रास नहीं आई और पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से शिकायत दर्ज कराते हुए मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
पार्टी के न्योते में कंडोम और ORS के पैकेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। अब इस मामले में युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में अक्षय जैन ने कहा, 'हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं।
हालांकि, युवाओं को आकर्षित करने की यह माक्रेटिंग पुणे शहर की परंपराओं के खिलाफ है। हम पब प्रबंधन के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। जैन ने कहा, इस तरह के कदम से युवाओं में गलत संदेश जाएगा। समाज में अनुचित आदतों को बढ़ावा मिलने का खतरा है।
पुलिस ने क्या कहा?
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पब के मालिकों ने अपनी सफाई में कहा कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है। इन चीजों को बांटने का उद्देश्य युवाओं में जागरुकता पैदा करना, सुरक्षा को बढ़ावा जेना और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।