logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में हुए धमाके में 5 की मौत, 30 लोग घायल

पंजाब की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो गए हैं। बिल्डिंग गिरने से कई लोग मलबे में दब गए थे।

blast site

धमाके के बाद की स्थिति, Photo Credit: News Arena India

पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के चलते बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा है। धमाके के चलते 5 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 30 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। यह घटना एक दो मंजिला इमारत में हुई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि बिल्डिंग के एक बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा और उसका मलबा गिर गया। इसी मलबे में दर्जनों लोग फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।

 

पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ। लांबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह ने फोन पर बताया कि धमाका सिंहावाली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्टरी में हुआ जहां प्रवासी मजदूर काम करते थे।  DSP ने बताया कि घायलों को एम्स बठिंडा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में से ज्यादातर की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि धमाके के कारणों की जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें- लखनऊः IT दफ्तर में मारपीट, एक अफसर ने दूसरे पर पेपरवेट से किया हमला

 

 

क्या बोले अधिकारी?

 

श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि धमाका फैक्टरी के निर्माण खंड के एक कमरे में हुआ जिससे छत ढह गई। SSP ने कहा कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे, जिन्हें निकालने के लिए, पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि धमाका पटाखा निर्माण इकाई में प्रयुक्त सामग्री के कारण हुआ लेकिन वास्तविक कारण का पता जांच और फॉरेंसिक परीक्षण के बाद ही चलेगा।

 

यह भी पढ़ें- नहीं हुई थी अकबर की जोधा से शादी! राजस्थान के गवर्नर ने किया दावा

 

बताया गया कि घटना के सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए क्रेन और जेसीबी मशीनों की भी मदद ली गई। 

 

इस घटना पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'लांब के फतुहीवाला गांव में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की वजह से 5 लोगों की जान गई है और 25 लोग घायल हुए हैं। यह बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि पीड़ित परिवारों के लिए जल्द से जल्द मुआवजा जारी किया जाए। इसके अलावा, मैं राज्य प्रशासन से मांग करता हूं कि वह इस घटना के बारे में अच्छे से जांच करे।'

Related Topic:#Punjab News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap