logo

ट्रेंडिंग:

दीघा मंदिर विवाद: पुरी के सेवक को कारण बताओ नोटिस क्यों मिला?

पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने अपने सेवक को एक कारण बताओ नोटिस भेजा है। सेवक का नाम रामकृष्ण दासमोहपात्रा है और उसे 7 दिन के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है।

gets show-cause notice to Puri temple servitor

पुरी का जगन्नाथ मंदिर, Photo Credit: AI generated pic

पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने सेवक रामकृष्ण दासमोहपात्रा को एक कारण बताओ नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्होंने पश्चिम बंगाल के दीघा में बने नए जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने और वहां दिए गए एक बयान को लेकर जारी किया गया है। रामकृष्ण दासमोहपात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि दीघा के नए मंदिर में जो मूर्तियां लगी हैं, वे 2015 में हुए नवकलेवर अनुष्ठान के बाद बची हुई पवित्र लकड़ी से बनाई गई हैं। इस पर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने उनसे सात दिनों के भीतर सफाई मांगी है। प्रशासन ने साफ किया है कि अगर समय पर जवाब नहीं मिला, तो मंदिर कानून 1955 के तहत उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक, अरबिंद कुमार पाधी ने यह नोटिस जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें: यूपी: गोबर से बने पेंट से होगी सरकारी भवनों की पुताई, CM योगी का आदेश

अपने बयान से पलटा सेवक

बाद में सेवक रामकृष्ण दासमोहपात्रा ने अपने पहले दिए गए बयान से पीछे हटते हुए कहा कि दीघा के नए जगन्नाथ मंदिर में स्थापित मूर्तियां 2015 के नवकलेबर अनुष्ठान से बची हुई लकड़ी से नहीं बनाई गई थीं। उन्होंने केवल मूर्तियों के निर्माण की देखरेख की थी। नवकलेबर भगवान जगन्नाथ का एक बेहद पवित्र अनुष्ठान है, जिसमें पुराने लकड़ी के विग्रहों को नई मूर्तियों से बदला जाता है। ये मूर्तियां विशेष रूप से चुनी गई नीम की लकड़ी से बनती हैं और यह अनुष्ठान 12 या 19 वर्षों के अंतराल पर खगोलीय गणनाओं के आधार पर होता है।

दासमोहपात्रा के विरोधाभासी बयानों को लेकर आरोप है कि इससे भक्तों के बीच भ्रम फैल गया और 12वीं सदी के पुरी जगन्नाथ मंदिर की मर्यादा को ठेस पहुंची। मंदिर प्रशासन के अनुसार, नवकलेबर के समय बची हुई लकड़ी को पुरी मंदिर के दरुघर में सुरक्षित रखा जाता है और उसका उपयोग केवल विशेष अवसरों पर, भगवान की आवश्यकताओं के अनुसार किया जाता है।

 

यह भी पढ़ें: लाल किला पर महिला ने ठोका दावा, CJI बोले- फतेहपुर सीकरी क्यों छोड़ा?

कारण बताओं नोटिस में क्या?

कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि एक वरिष्ठ सेवक होने के नाते दासमोहपात्रा को नियमों की पूरी जानकारी थी, इसके बावजूद उन्होंने ऐसे बयान दिए जिससे भक्तों में भ्रम फैला। रविवार को दासमोहपात्रा और एक अन्य सेवक, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) की समिति के सामने पेश हुए और अपनी बात रखी, जिसके बाद यह नोटिस जारी किया गया। 

Related Topic:#State News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap