उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक लोकल जर्नलिस्ट और आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक राघवेंद्र बाजपेयी उत्तर प्रदेश के एक हिंदी दैनिक के स्थानीय संवाददाता थे।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले पत्रकार के बाइक को टक्कर मारी फिर तीन बार गोली मारकर हत्या कर दी। पहले इसे दुर्घटना माना गया लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शरीर पर तीन गोली के घाव पाए जाने के बाद हत्या की पुष्टि की गई।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ मैच पर लगा 5 हजार करोड़ का सट्टा? 'D' कंपनी से जुड़े तार
एक फोन कॉल और हत्या
35 वर्षीय पत्रकार शनिवार दोपहर को एक फोन कॉल आने के बाद अपने घर से निकले थे। कुछ ही देर बाद दोपहर करीब 3:15 बजे हाईवे पर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस अभी तक हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं लगा पाई है। अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मामला दर्ज करने से पहले अधिकारी पीड़ित परिवार की ओर से औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मणिपुर: झड़प में 25 घायल एक की मौत, कुकी संगठन ने किया शटडाउन का ऐलान
आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई 4 टीमें
पुलिस के मुताबिक, 'आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों की जांच और पहचान के लिए महोली, इमलिया और कोतवाली की पुलिस टीमों के साथ-साथ सर्विलांस और एसओजी टीमों को भी लगाया गया है।'