बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी इस समय बिहार के दौरे पर हैं और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस बीच जेडीयू का तगड़ा झटका लगा है। 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भगीरथ ने हाल ही में बिहार के जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था।
दशरथ मांझी ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद शुक्रवार को अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट चाहते हैं। इससे पहले राहुल गांधी शुक्रवार को गया जिले में दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राहुल जिले के दशरथ नगर गांव पहुंचे और उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान भागीरथ मांझी ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: पहले पूछताछ, अब ED की रेड, मीठी नदी केस में क्यों फंसे डीनो मोरिया?
'बोधगया से पार्टी का टिकट मांगूंगा'
भगीरथ पिछले साल जेडीयू में शामिल हुए थे लेकिन इस साल फरवरी में कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब राहुल गांधी यहां आएंगे तो मैं उनसे बोधगया से पार्टी का टिकट मांगूंगा।
आज भी पक्का घर नहीं है
इस दौरान दशरथ मांझी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'आप हमारे घर को देख सकते हैं। हमारे पास अभी भी पक्का घर नहीं है। पहली बात जो मैं राहुल गांधी से कहना चाहूंगा, वह है कि हमें पक्का घर मुहैया कराएं।' दशरथ मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ में रहकर उनको और उनके परिवार को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता और परिवार को क्या फायदा हुआ? बेशक, नीतीश कुमार को कुछ फायदा जरूर मिला होगा।'
यह भी पढ़ें: दोस्त से लिया था उधार, पैसे चुकाने के लिए चोर बन गया UPSC एस्पिरेंट
दशरथ माझी को ‘माउंटेन मैन’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 1960 से लेकर दो दशक की अवधि में हथौड़े और छेनी की मदद से पहाड़ियों के बीच से 360 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा रास्ता बनाया था। इसके बाद गया जिले के दो प्रशासनिक ब्लॉकों के बीच की दूरी 40 किलोमीटर से भी कम हो गई।
नीतीश सरकार पर राहुल का हमला
वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार 'भारत की अपराध राजधानी' बन गया है। नालंदा के राजगीर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सैन्य संघर्ष के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर मोदी ने चुप्पी साधे रखी है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बिहार को कभी शांति और न्याय की भूमि माना जाता था, अब भारत की अपराध राजधानी बन गया है।' गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की आशंका है कि क्या केंद्र सरकार ऐसे में जाति जनगणना ठीक से कर पाएगा, जबकि प्रश्नावली को अंतिम रूप देने वालों में ओबीसी, दलित या आदिवासी समुदायों का कोई भी अधिकारी नहीं है।