logo

ट्रेंडिंग:

दोस्त से लिया था उधार, पैसे चुकाने के लिए चोर बन गया UPSC एस्पिरेंट

दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर UPSC की तैयारी कर रहे एक छात्र ने अपने दोस्त से 35 हजार रुपये उधार लिए थे। उधार चुकाने के लिए उसने पिस्तौल दिखाकर लूट शुरू कर दी।

crime

सांकेतिक तस्वीर, photo credit: AI

दिल्ली के मुखर्जी नगर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक इंजीनियर ने अपने एक दोस्त से 35 हजार रुपये उधार लिए थे। उस उधार को चुकाने के लिए उसके पास पैसा नहीं था और वह लुटेरा बन गया। उसने 24 घंटों के अंदर एक के बाद एक लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। इन वारदातों को अंजाम देने के लिए उसने हथियार का सहारा लिया। इस घटना के बाद आरोपी फरीद खान उर्फ जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

डिप्टी कमिश्नर (उत्तर) पुलिस राजा बंथिया ने बताया कि आरोपी की पहचान फरीद खान उर्फ ​​जावेद के रूप में हुई है। आरोपी ने राजस्थान के भरतपुर से बीटेक किया है। उसे 31 मई और 2 जून की सुबह दो बाइक टैक्सी सवारों को लूटने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। राजा बंथिया ने बताया, 'दोनों ही मामलों में उसके पास देसी पिस्तौल थी। वह खुद को सवारी बताकर राइड बुक करता था और सवारियों को गांधी विहार में सुनसान जगहों पर ले जाता था और फिर बंदूक की नोक पर उन्हें धमकाता था।'

 

पंचकूलाः मॉल के बाहर 2 युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग; एक की मौत

जाल में कैसे फंसाया?

जावेद के खिलाफ दो लोगों ने शिकायत दर्ज की है। पहली शिकायत गाजियाबाद के सोनू नाम के राइडर ने दर्ज कराई है। सोनू ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने खुद को यात्री बताकर उसे ऐप-आधारित बुकिंग रद्द करने और ज्यादा पैसे के बदले ऑफलाइन सवारी लेने के लिए राजी किया। बंथिया ने कहा, 'लगभग 2.30 बजे, जब वे गांधी विहार नाले के पास एक सुनसान जगह पर पहुंचे, तो उस व्यक्ति ने पिस्तौल निकाली और सोनू की मोटरसाइकिल, फोन और 2 हजार नकद लेकर भाग गया।' 


उसी दिन प्रदीप राम के एक व्यक्ति ने दूसरी शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बाइक निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गांधी विहार के लिए बुक की गई थी। इस घटना में भी आरोपी ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकाया और उनका फोन और 600 नकद छीन लिए। इसके बाद वह पिस्तौल दिखाकर उनकी बाइक छिनने की कोशिश करने लगा लेकिन जब उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला। 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

एक ही दिन में दो घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक टीम बनाई। पुलिस टीम ने संदिग्ध को ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जावेद को तारा चौक पर संकल्प भवन के पास से पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दोनों शिकायतकर्ताओं ने आरोपी की पहचान की है।' पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक,देसी पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस आरोपी की पिछली हिस्ट्री की छानबीन करने के बाद पता चला है कि आरोपी पर तिमारपुर थाने में पहले से लूट के 2 मामले दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़ें: HSSC ने युवाओं को दी फर्जी पोर्टल से बचने की सलाह, दिए खास निर्देश

दोस्त का उधार चुकाने के लिए की लूट


पुलिस पूछताछ में आरोपी जावेद ने बताया कि वह इंजीनियर है। साल 2024 में UPSC की तैयारी के लिए वह दिल्ली आया था। वह मुखर्जी नगर में एक पीजी में रहता है। कुछ महीने पहले उसने अपने दोस्त राहुल से 35 हजार रुपये उधार लिए थे लेकिन वह अपने दोस्त का उधार नहीं चुका पाया। उसने दावा किया कि राहुल ने ही उसे पिस्तौल पाने में मदद की और लूट के लिए उकसाया। इस पूछताछ के बाद पुलिस जावेद के दोस्त राहुल की तलाश कर रही है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap