logo

ट्रेंडिंग:

HSSC ने युवाओं को दी फर्जी पोर्टल से बचने की सलाह, दिए खास निर्देश

पिछले कई दिनों से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करने की शिकायतें आ रही थीं।

HSSC

हिम्मत सिंह। Photo Credit (@advhimmatsingh)

हरियाणा में आए दिन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठग नौकरी लगवाने और पैसे निवेश करने से लेकर ज्यादा का लालच देकर साइबर चोर शिकार बनाते हैं। मगर, समय के साथ में ठग हाईटेक होते जा रहे हैं और ठगी के नए-नए नरीके इजाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर ठगों ने CET की फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन फर्जी वेबसाइट्स पर तकरीबन 14 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी विजिट कर चुके हैं।

 

ऐसे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने युवाओं को फर्जी वेबसाइट से बचने के लिए अलर्ट किया है। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी अलर्ट की जानकारी देते हुए कहा है कि युवा फर्जी वेबसाइट से सतर्क रहें। उन्होंने कहा है कि सभी युवा अधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें। 

 

यह भी पढ़ें: साकेत कोर्ट के लॉकअप में हत्या! दो बदमाशों ने मिलकर कैदी को मार डाला

घोखाधड़ी के सामने आए मामले 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हाल के दिनों में साइबर ठगों के द्वारा लोगों के साथ घोखाधड़ी करने के मामलों को लेकर सख्त हुई है। इसके मद्देनजर आयोग ने फर्जी पोर्टल बनाए जाने को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। 

 

इसके अलावा आयोग ने रजिस्ट्रेशन के लिए मिलती जुलती वेबसाइट बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई की है। HSSC ने बताया है कि साइबर ठग https://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php के नाम से फर्जी वेबसाइट संचालित कर रहे हैं।  

 

यह भी पढ़ें: 100 की स्पीड में गुटखा थूकने के लिए खोला कार का गेट! 1 की मौत; 3 घायल

HSSC ने बताई असली बेवसाइट

ऐसे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने युवाओं से https:onetimeregn.haryana.gov.in कि अधिकृत वेबसाइट से आवेदन करने को कहा है। साथ ही आयोग ने अभ्यर्थियों कि मदद के लिए एक नम्बर जारी किया है। सभी अभ्यर्थी 9063493990 पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। 

 

दरअसल, ऐसा सामने आया है कि वेबसाइट पर आवेदन करने पर पहले स्टेप पर ही फीस भरने का ऑप्शन आता है। इसके बाद आवेदन होता है, जबकि हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट आवेदन करने के बाद फीस जमा करने का ऑप्शन आता है। इन घटनाओं के बाद HSSC ने जांच के आदेश दिए हैं।

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap