logo

ट्रेंडिंग:

राहुल का बयान, सदमा, बाल्टी का दूध और मुकदमा, क्या है यह अनोखा केस?

बिहार के समस्तीपुर में एक शख्स ने राहुल गांधी के खिलाफ अजीबोगरीब मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह समेत कई धाराओं के तहत केस चलाने की मांग की गई है।

rahul gandhi

राहुल गांधी। (File Photo Credit: PTI)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के समस्तीपुर में अजीबोगरीब मुकदमा दर्ज हुआ है। ये मुकदमा दूध बेचने वाले ने दर्ज कराया है। केस दर्ज कराने वाले शख्स ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी का एक बयान सुनकर उसे ऐसा सदमा लगा कि उसकी दूध की बाल्टी गिर गई, जिससे उसे 250 रुपये का नुकसान हो गया।

क्या है पूरा मामला?

समस्तीपुर के रहने वाले मुकेश चौधरी ने स्थानीय अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ये मुकदमा राहुल गांधी की 'इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई' वाली टिप्पणी को लेकर दर्ज कराया है। चौधरी का आरोप है कि राहुल की इस टिप्पणी को सुनकर सदमा लग गया था। उसने कहा, 'मैं इतने सदमे में था कि 50 रुपये प्रति लीटर की कीमत वाली पांच लीटर दूध से भरी मेरी बाल्टी मेरे हाथ से फिसल गई। राहुल गांधी देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे थे।'

चौधरी ने क्या मांग की?

चौधरी ने स्थानीय अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ केस चलाने की मांग की है। उसने राहुल गांधी पर देशद्रोह समेत भारतीय न्याय संहित (BNS) की कई धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है।

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने दिल्ली के इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में 15 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देश की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है, इसलिए अब कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस के खिलाफ नहीं बल्कि 'इंडियन स्टेट' के खिलाफ भी है।

Related Topic:#Rahul Gandhi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap