logo

ट्रेंडिंग:

गुपचुप शादी, अबॉर्शन फिर मौत, RG कर कॉलेज की छात्रा की मौत पर हंगामा

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की वजह से हड़कंप मच गया है। छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी ने उसे जहर देकर मारा है।

RG KAR medical Collage

आरजी कर मेडिकल कालेज की तस्वीर: Photo Credit: Social Media

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। यह घटना मालदा स्थित अस्पताल में हुई है। मृतक छात्रा अनिंदिता सोरेन के परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अनिंदिता के प्रेमी और मालदा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर उज्ज्वल सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के परिजन ने उज्ज्वल को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया है कि उसने अनिंदिता को जहर देकर मार दिया। शिकायत के अनुसार, अनिंदिता अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दबाव डाल रही थी, जबकि उज्ज्वल इसे टाल रहा था, जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था।

 

अनिंदिता और उज्ज्वल ने हाल ही में पुरी के एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की थी लेकिन बाद में औपचारिक रजिस्ट्रेशन कराने से मुकरने की वजह से विवाद और बढ़ गया। बालुरघाट की रहने वाली 24 वर्षीय अनिंदिता की मुलाकात उज्ज्वल से सोशल मीडिया और अलग-अलग मेडिकल प्रोग्राम्स के दौरान हुई थी। बाद में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी।  

 

यह भी पढ़ें: बजट में जिस 'मखाना बोर्ड' का हुआ जिक्र वह सरकार के लिए क्यों जरूरी?

अनिंदिता और उज्ज्वल ने मंदिर में की थी शादी

अनिंदिता की मां अल्पना टुडू ने दावा करते हुए कहा, 'जब हमने उसे अस्पताल के सीसीयू में देखा, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि दोनों हाल ही में पुरी गए थे, जहां अनिंदिता और उज्ज्वल ने एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थीं। हालांकि, बाद में वह औपचारिक रूप से शादी का रजिस्ट्रेशन कराने से मुकर गया, जिसकी वजह से दोनों के बीच बार-बार झगड़े और तकरार होने लगे और मेरी बेटी काफी दबाव में आ गई थी।'

 

यह भी पढ़ें: मखाने को मिला HS कोड क्या है, कैसे और कितना होगा फायदा? पूरी ABCD

 

दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट की निवासी अनिदिता की मुलाकात उज्ज्वल से सोशल मीडिया और अलग-अलग मेडिकल प्रोग्राम के दौरान हुई थी और उनकी दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई थी। मृत छात्रा की मां अल्पना टुडू ने कहा, 'कल हमें उज्ज्वल का फोन आया कि अनिंदिता बहुत ज्यादा बीमार है और उसे मालदा अस्पताल ले जाया जा रहा है। आज हमें बताया गया कि उसकी मृत्यु हो गई। हमें पता है कि वह उससे शादी करने के लिए कह रही थी। हमारी बेटी पिछले रविवार को बालुरघाट स्थित हमारे घर आई थी और अगले दिन कोलकाता चली गई थी।' अनिंदिता की मां कहा, 'जब मेरी बेटी कोलकाता जा रही थी, तो फिर वह मालदा कैसे पहुंच गई और वहां बीमार कैसे पड़ गई? हम चाहते हैं कि पुलिस उससे पूछताछ करे।'

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगी मौत की वजह

अधिकारियों ने बताया कि उज्ज्वल को मालदा के इंग्लिशबाजार कस्बे में उसके किराए के घर से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृत छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है, पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर फ्रंट के नेता और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी अनिकेत महतो ने कहा, 'हम परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और मामले की जल्दी और निष्पक्ष जांच चाहते हैं। आरजी कर की छात्रा की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे सजा मिलनी चाहिए, उसकी मां के आरोपों की पूरी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap