logo

ट्रेंडिंग:

'PM मोदी और CM नीतीश जन नेता नहीं', ऐसा क्यों बोल गए तेजस्वी यादव?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल पर हमला किया, जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने पीएम पर जमकर पलटवार किया है।

Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव। Photo Credit (@yadavtejashwi)

बिहार में शुक्रवार का दिन सियासी लिहाज से काफी गहमा-गहमी भरा रहा। एक कार्यक्रम को संबोधित करने बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा। देर शाम बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर पलटवार किया।

 

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन को लगाया गया था। रैली में लोगों को जबरदस्ती लाया गया है। बिहार में ये कौन सा ट्रेंड चालू हो गया है? क्या 2005 से पहले ऐसा होता था, कि अधिकारियों को रैली में भीड़ जुटाने के काम में लगाया गया हो?'

 

यह भी पढ़ें: पुरुलिया में हुआ भीषण रोड एक्सीडेंट, झारखंड जा रहे 9 लोगों की मौत

'मोदी या सीएम नीतीश जन नेता नहीं हैं'

उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर हमला करता हुए कहा, 'पीएम मोदी या सीएम नीतीश कुमार जन नेता नहीं हैं। अगर लालू जी सड़क पर खड़े हो जाएं तो हजारों-लाखों लोग इकट्ठा हो जाएंगे। पहले के नेता जब खड़े हो जाते थे तो ऐसे ही भीड़ लग जाती थी। वो भी बस माउथ पब्लिसिटी से... वे (बीजेपी) इतने दिनों से बिहार सरकार का पैसा खर्च कर रहे हैं, अपना प्रचार कर रहे हैं फिर भी भीड़ नहीं हो रही है, इसलिए अधिकारियों को लगाया गया। ये सच्चाई है।'

 

चिराग पासवान का RJD पर हमला

वहीं, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के बयान पर उनपर हमला किया। चिराग पासवान ने कहा, '90 का दशक साबित करता है कि जनता के पैसे का किसने दुरुपयोग किया। 90 का दशक ऐसा दशक था, जिसमें बिहार के लोगों को अपना घर, गांव और कारोबार छोड़कर बिहार छोड़ना पड़ा। धीरे-धीरे बिहार में रिवर्स माइग्रेशन शुरू हो गया है। कोविड-19 के बाद करीब 25 लाख लोग बिहार लौटे हैं। ये जंगलराज नहीं, डबल इंजन की सरकार है।'

 

पीएम ने रैली में क्या कहा?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की अपनी रैली में कहा कि पंजे (कांग्रेस) और लालटेन (आरजेडी) वालों ने बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है और राज्य को जमकर लूटा है। आगामी चुनाव की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार बैठे लोगों को कोसों दूर रखना है। 

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के बुलाने पर भी क्यों US नहीं गए PM मोदी? खुद ही दिया जवाब

 

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग दो दर्जन सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी किया। हाल ही में विदेश दौरे से लौटे पीएम मोदी ने कहा कि दुनियाभर के नेता भारत की तेज प्रगति से प्रभावित हैं और वे भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap