मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार देर रात एक बड़ी घटना हुई। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर स्थित घर पर बीती रात कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। यह हमला इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में हुआ जहां उनके घर पर आधे दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया और उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की। साथ ही बदमाशों ने पड़ोसियों के घरों को भी निशाना बनाया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा रही है।
बताया जा रहा है कि हमला करने वाले कुल पांच बदमाश थे। हमला करने से पहले बदमाशों ने घर की बिजली काट दी थी ताकि वह सीसीटीवी कैमरे से बच सकें। देर रात हुई इस घटना में बदमाशों ने जीतू पटवारी के ऑफिस में घुसे उन्होंने ऑफिस की दराजें तोड़ी, लॉकर चेक तक चेक किए। हालांकि, बदमाशों ने ऑफिस में किसी भी कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया। इससे सवाल उठ रहे हैं कि वह चोर थे या उनका मकसद कुछ और था। इस हमले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश vs अवनीश अवस्थी: 'हम नहीं भूलेंगे' वाले बयान पर हंगामा क्यों
आसपास के घरों में भी हुआ हमला
इस हमले में सिर्फ जीतू पटवारी के घर को ही निशाना नहीं बनाया गया बल्कि उनके पड़ोसियों के घरों पर भी हमला किया गया। हमलावरों ने पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी के अधिकारी नरेंद्र दुबे के घरों में भी हमला करने की कोशिश की। उनके घरों की खिड़कियों की जालियां काट कर अंदर घुसने की कोशिश की गई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि बदमाश इतने बेकौफ थे कि वह दो घंटे तक बिना बेखौत इलाके में घूमते रहे।
कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जीतू पटवारी के घर हुए हमले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर निवास पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की है। बड़ी वारदात की मंशा से आए बदमाशों की संख्या 5 से ज्यादा थी। नकाब पहने बदमाशों ने पटवारी जी के पूरे ऑफिस को भी खंगाला है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास गृहमंत्री का प्रभार भी है वह इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। इसके बाद भी कानून-व्यवस्था की स्थिति निरंतर अराजक होती जा रही है।'
कांग्रेस ने जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए लिखा, 'इससे पहले भी जीतू पटवाली पर 5 बार अलग-अलग स्थानों पर हमले हो चुके हैं। कांग्रेस जीतू पटवारी जी की सुरक्षा को लेकर लगातार मांग कर रही है लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार बेपरवाह बनी हुई हैं।'
यह भी पढ़ें: मुंबई में बम की धमकी देने वाला निकला ज्योतिषी, पुलिस ने क्या बताया?
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। जीतू पटवारी के घर की बिजली तो बदमाशों ने काट दी थी लेकिन पडोसियों के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई हैं। इस फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश जीतू पटवारी के घर के अंदर गए थे। पुलिस इसी फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश रात करीब 2 बजे इलाके में घुसा और सुबह करीब 4:30 बजे उन्हें आखिरी बार देखा गया। इस घटना के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।