उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की ज्वाइंट कार्रवाई में एक लाख का इनामी बदमाश संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान एनकाउंटर में ढेर हो गया। लोग उसे 'साइको किलर के नाम से जानते थे क्योंकि वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को मारकर उनका कीमती सामान लूट लेता था। हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने वाला संदीप पहले एक पहलवान था। साल 2013 में एक सड़क हादसे में उसकी बेटी की मौत हो गई थी। कहा जाता है कि उस एक्सिडेंट के पीछे एक ट्रक ड्राइवर का हाथ था। उसी दिन से संदीप की जिंदगी बदल गई। उसने अपनी बेटी की मौत का बदला लेने के लिए जुर्म की राह पकड़ ली और ट्रक ड्राइवरों को अपना टारगेट बनाना शुरू कर दिया।
संदीप का क्राइम करने का तरीका बहुत डरावना था। वो पहले हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से दोस्ती करता, उन्हें खाना खिलाता और शराब पिलाता था ताकि उनका भरोसा जीत सके। फिर मौका मिलते ही वो उनका गला दबाकर, गोली मारकर या चाकू जैसे हथियार से मार देता था। ड्राइवर की हत्या के बाद वो ट्रक में भरा कीमती माल लेकर भाग जाता था।
यह भी पढ़ें: पुराने वाहनों पर सख्त हुई हरियाणा सरकार, नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों को उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक, संदीप अब तक चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों को मार चुका है और कई बड़ी लूट की वारदातें कर चुका है। संदीप की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। उस पर 15 मई को कानपुर के पनकी इलाके में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से भरे ट्रक को लूटने का आरोप था। इस वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया था। संदीप के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में हत्या, लूट और डकैती जैसे 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज थे।
यह भी पढे़ं: SDG रिपोर्ट: भारत में गरीबी घटकर 14.96%, 26.9 करोड़ लोग गरीबी से बाहर
संदीप लोहार की मौत
29 जून की रात को पुलिस को खबर मिली कि संदीप बागपत के मवीकलां इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद नोएडा एसटीएफ और बागपत पुलिस की टीम ने मिलकर इलाके को घेर लिया। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो संदीप ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप हाईवे पर ट्रक लूटने और ड्राइवरों की हत्या करने वाला बेहद खतरनाक अपराधी था। मुठभेड़ के वक्त उसका एक साथी भाग गया, जिसकी तलाश अभी जारी है।