पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले के सबसे अहम गवाहों में से एक भोलानाथ घोष बुधवार को उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब उत्तर 24 परगना जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में भोलानाथ के छोटे बेटे सत्यजीत घोष और ड्राइवर सहनुर मोल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
चश्मदीदों के मुताबिक बासंती हाईवे पर बोयरामारी पेट्रोल पंप के पास नाजात थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सीधे कार पर चढ़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह कुचल गई और कई मीटर तक घसीटते हुए सड़क किनारे पानी वाले गड्ढे में जा गिरी। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: इंडिगो की आपदा, Spicejet का अवसर, एक झटके में बढ़ा दी 100 फ्लाइट
जा रहे थे कोर्ट
भोलानाथ अपने बेटे के साथ बसीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट जा रहे थे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए थे, उसी सिलसिले में उन्हें कोर्ट जाना था।
घायल भोलानाथ को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सत्यजीत और ड्राइवर सहनुर के शव पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेज दिए गए हैं।
भोलानाथ के बड़े बेटे बिस्वजीत घोष ने सीधा आरोप लगाया है कि 'जेल में बंद शाहजहां शेख ने ही यह साजिश रची है। मेरे पिता को मारने की पूरी प्लानिंग की गई है।' अभी तक परिवार की ओर से पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
ED ने मारा था छापा
इस साल की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शाहजहां शेख के घर राशन घोटाले में छापा मारने गई थी, तभी शाहजहां के समर्थकों और ग्रामीणों की भीड़ ने ED अधिकारियों पर हमला कर दिया। फोन तोड़ दिए, गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं।
इसके बाद संदेशखाली में महिलाओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू किए। उन्होंने शाहजहां शेख और उसके साथियों पर जमीन हड़पने, जबरन वसूली और महिलाओं के यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए।
NCW ने भी लिया था संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम भी इलाके में गई थी। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संदेशखाली में महिलाएं लगातार डर और दबाव में जी रही हैं। पुलिस और तृणमूल नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए गए।
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ कैश, गहने, कार, होटल; DSP कल्पना वर्मा पर ठगी के कौन से आरोप लगे?
बीजेपी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तो यहां तक कहा कि 'संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं।' मामला अब पूरे देश में सुर्खियों में है और राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रही हैं।
पुलिस ने कहा है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है। यह साधारण दुर्घटना है या सुनियोजित हमला, जल्द ही साफ हो जाएगा।