logo

ट्रेंडिंग:

झूले वाले से झगड़ा, पहली पत्नी से विवाद, क्या है SDM छोटू शर्मा की कहानी?

पेट्रोल पंप स्टाफ से झगड़ा करके चर्चा में आए SDM छोटू लाल शर्मा की कहानी अब चर्चा में आ रही है। उनकी पहली पत्नी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

chhotu lal sharma deepika vyas and poonam sharma

छोटू लाल शर्मा, दीपिका व्यास और पूनम शर्मा, Photo Credit: Khabargaon

राजस्थान के एक SDM ने पेट्रोल पंप स्टाफ से बदसलूकी की और उन पर थप्पड़ बरसा दिए थे। अब उनकी मुसीबतें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले सोशल  मीडिया पर उनकी आलोचना हुई, पत्नी ने FIR दर्ज कराकर मामले में यूटर्न लाने की कोशिश की लेकिन अब उनके सस्पेंशन के बाद उनकी हिस्ट्री को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में खूब लिखा जा रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि SDM को सस्पेंड भी कर दिया गया है। साथ ही SDM छोटू लाल शर्मा की पहली पत्नी ने भी मीडिया के सामने आकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जिन छोटू को अफसर बनाने के लिए उन्होंने अपने गहने बेचे, कमाकर पढ़ाई कराई, वही छोटू शर्मा अफसर बनते ही उन्हें छोड़कर चले गए। इसके बाद क्या-क्या हुआ वह आपको कोई फिल्मी कहानी सी लगेगी। 

 

क्या है थप्पड़बाज SDM छोटू लाल शर्मा की पूरी कहानी और दोनों पत्नियों के दावे और उन पर लगे आरोप। आइए सब जानते हैं। 

 

22 अक्तूबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज तैरने लगा। राजस्थान के अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर बने जसवन्तपुरा के सीएनजी पेट्रोल पंप का यह वीडियो है। वीडियो में देखा गया कि 21 अक्टूबर के दिन एक गाड़ी फ्यूल पंप पर आती है। थोड़ी देर बाद कार से कुछ लोग उतरते हैं। सीएनजी भराते वक्त अमूमन यही सलाह भी दी जाती है। इसी दौरान पेट्रोल पंप का स्टाफ पीछे खड़ी एक गाड़ी को रीफ्यूल करने के लिए उसका बोनट खोलता है, यह देखते ही गाड़ी से निकलते हैं SDM छोटू लाल शर्मा। वह यह बोलते हुए पेट्रोल पंप स्टाफ से भिड़ जाते हैं कि उनकी गाड़ी से पहले स्टाफ दूसरी गाड़ी को रीफ्यूल क्यों करने लगा। अगले ही पल SDM छोटू शर्मा स्टाफ को धक्का देते हैं। तभी वहां दूसरा स्टाफ भी आता है, दोनों में बहस होती है और फिर एसडीएम छोटू पेट्रोल पंप स्टाफ पर थप्पड़ चलाने लगते हैं। स्टाफ भी बस खाते नहीं रहे, उन्होंने ने भी एसडीएम साहब को थप्पड़ रसीद कर दिए।

 

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा: पेट्रोल पंप पर बवाल करने वाले SDM सस्पेंड

 

इस पूरी बहस और झड़प में सीसीटीवी कैमरे के माइक ने रिकॉर्ड किया कि एसडीएम छोटू बार बार कह रहे हैं, 'मैं यहां का एसडीएम हूं, मुझपर हाथ उठाएगा।'

पेट्रोल पंप कर्मियों पर करवा दी FIR

 

बहरहाल, सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो देखते ही देखते यह बड़ा मुद्दा बन गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही रायला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पेट्रोल पंप के 3 स्टाफ को गिरफ्तार भी किया। इसी बीच खबर आई कि एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास ने इस मामले में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खिलाफ छेड़छाड़ की FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने लिखा, 'पेट्रोल पंप कर्मी ने मुझे आंख मारी, जिससे मेरे पति गुस्से में आ गए और उन्होंने कर्मचारी को डांट लगाई। इसके बाद कर्मचारी हमारी गाड़ी छोड़कर पीछे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल भरने लगा और आपत्तिजनक कमेंट्स करने लगा। इसपर मेरे पति ने विरोध किया तो तीन लोगों ने हम पर हमला कर दिया।'

 

भले ही एसडीएम की पत्नी ने अपनी शिकायत में इसे पेट्रोल पंप कर्मियों की बदतमीज़ी कही हो लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो देखने और इसमें कही गई बातों को सुनने वालों को यह शिकायत हजम नहीं हुई। नतीज़तन शुरू हुई SDM छोटू शर्मा की आलोचना और स्क्रूटनी। चंद घंटों के अंदर ही इनकी हिस्ट्री भी निकाल ली गई। घटना का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद ही खबर भी आई कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी छोटू लाल शर्मा को राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

 

राजस्थान तक में छपी एक रिपोर्ट बताती है,  'एसडीएम छोटू पर हुई निलंबन की कार्यवाही पहली बार नहीं है। इससे पहले भी उन्हें 3 बार APO मिल चुका है। APO का मतलब है 'Awaiting Posting Order' माने 'पोस्टिंग आदेश की प्रतीक्षा में'। जब किसी अधिकारी (IAS, IPS, PCS आदि) को उनकी वर्तमान पोस्ट से हटा दिया जाता है लेकिन नई पोस्टिंग (नई जगह/विभाग) का आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ होता तो उन्हें APO कर दिया जाता है। ऐसा तब किया जाता है जब किसी अफसर पर जांच या आरोप लगे हों और सरकार उन्हें फिलहाल किसी पद पर नहीं रखना चाहती या फिर राजनीतिक या प्रशासनिक कारणों से ट्रांसफर तो कर दिया गया हो लेकिन नई जगह तय न हो पाई हो।

 

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: SDM ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, बदले में मिला पलटवार

 

साल 2017 में जब छोटू लाल भीलवाड़ा जिले के मांडल उपखंड में SDM थे, तब एक कैंप में तत्कालीन पंचायत समिति विकास अधिकारी गिरिराज मीणा से सार्वजनिक रूप से तकरार हो गई थी। इसके लिए इन्हें APO किया गया था। इसी साल एक खनन कार्यवाही को लेकर इन्हें कार्मिक विभाग की तरफ से APO किया गया था। राजस्थान तक की रिपोर्ट में दावा किया गया कि टोंक में उपखंड अधिकारी रहे छोटू लाल शर्मा साल 2018 में भी APO या पद से हटाए गए थे। बताया जा रहा है कि तब पैसे लेकर भागने के आरोप में अपने घर पर चपरासी से मारपीट की थी। इसे लेकर टोंक में इनके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ था। कहा गया कि रिश्वत के पैसे SDM के घर देने की बजाय चपरासी लेकर भाग गया था। 

पहली पत्नी से हो चुका है तलाक

 

विवादों के तार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले तक भी जाते हैं। छोटू तब जिले के बागीदौरा और आनंदपुरी क्षेत्र में एसडीएम थे। तब छोटू शर्मा ने अपनी पहली पत्नी पूनम शर्मा के खिलाफ चोरी और तलाक का मामला दर्ज कराया था। इनकी पहली पत्नी पूनम शर्मा से इनका तलाक हो चुका है। पूनम और छोटू लाल से दो बच्चे हैं जो मां के पास रहते हैं। वहीं, इनकी दूसरी पत्नी दीपिका व्यास हैं  जिन्होंने थप्पड़बाज़ी के बाद पुलिस में FIR कराई और मीडिया के सामने आकर एसडीएम छोटू का पक्ष रखा था।

 

दूसरी पत्नी के वीडियो के बाद एसडीएम छोटू की पहली पत्नी भी मीडिया के सामने आईं और छोटू पर कई गंभीर आरोप लगाए। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार-  छोटू लाल शर्मा की पहली पत्नी पूनम शर्मा बताती हैं कि उनकी शादी 2008 में हुई थी। उस वक्त घर की हालत बेहद कमजोर थी। छोटू लाल अपने स्ट्रगल टाइम में थे। पूनम भी उनका पूरा साथ देती थी। पूनम दावा करती हैं कि शादी से एक महीने पहले छोटूलाल की नौकरी छूट गई थी। तब पूनम ने खुद कमाकर घर चलाया। अपने गहने तक बेचकर छोटू की पढ़ाई में मदद की ताकि वह अफसर बनकर उनके भविष्य को सुधार सकें लेकिन जब छोटू लाल शर्मा का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में हुआ और वह SDM बने, तो उनका लहजा बदल गया।

 

यह भी पढ़ें: वाई पूरन कुमार में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, मानवाधिकार आयोग ने उठाए सवाल

 

पूनम कहती हैं, 'अफसर बनते ही छोटू कहने लगे कि तुम अब बूढ़ी हो गई हो, तुम मुझे शोभा नहीं देती।' धीरे-धीरे घर में झगड़े बढ़ने लगे। पूनम के मुताबिक, छोटू लाल दूसरी औरतों के संपर्क में आने लगे। पूनम ने कहा कि उन्होंने छोटू राम को कई बार समझाया लेकिन वह अब खुद को कानून से ऊपर समझने लगे थे। पूनम कहती हैं कि जब भी वह समझाने की कोशिश करतीं तो छोटू कहते, 'मैं SDM हूं, जो चाहूं कर सकता हूं।' पूनम एक किस्सा भी बताती हैं कि छोटू ने एक बार मेले में झूले वाले को सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया क्योंकि उसने झूला रोकने में एक मिनट लगा दिया था।

हाई कोर्ट तक गया तलाक का केस  

 

पूनम के मुताबिक, साल 2020 में जब कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हुए तो छोटू लाल ने बच्चों की पढ़ाई का बहाना बनाकर पूनम और उनके दोनों बच्चों को खूद से दूर दूसरे शहर में किराए के कमरे में शिफ्ट करा दिया लेकिन कुछ महीनों बाद छोटू ने उनके पास आना-जाना भी बंद कर दिया। बच्चों की स्कूल फीस भी देनी बंद कर दी और पूरी तरह से कॉन्टैक्ट खत्म कर दिया। पूनम के मुताबिक, उन्हें एक दिन डाक से कुछ कागज आए। खोलकर देखा तो वे तलाक के पेपर थे। जिनपर उनके नकली सिग्नेचर थे। पूनम ने मामले की शिकायत की और जोधपुर हाई कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। वह कहती हैं, 'मैंने कोर्ट को बताया कि मैं उसकी पहली पत्नी हूं और उसने मुझे धोखे से तलाक देने की कोशिश की। आज भी कानूनी रूप से मैं उसकी पत्नी हूं। मैं आज भी उसके नाम का सिंदूर लगाती हूं।'

 

बहरहाल, अपने साथ हुए अन्याय का दावा करने वाली पूनम 2021 में भी चर्चा में आई थीं। 3 नवंबर 2021 को दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट बताती है कि पूनम अपने दो बच्चों के साथ 800 किलोमीटर दूर से छोटू लाल शर्मा के पास दीवाली मनाने आई थीं लेकिन छोटू के सरकारी आवास पहुंचने पर उन्हें ताला लटका मिला। पता चला कि छोटू अपने कमरे पर ताला लगाकर कहीं और चले गए थे। इसके बाद पत्नी पूनम अपने 12 और 7 साल के बच्चों को लेकर बांसवाड़ा में भटक रही थी। 
 
आज तक में छपी रिपोर्ट में हमें हालिया मामले पर एसडीएम छोटू का बयान भी देखने को मिलता। रिपोर्ट के मुताबिक छोटू कहते हैं, 'मेरे बड़े भाई की मृत्यु हो गई थी, उसके बाद यह पहला त्योहार था इसलिए मैं घर जा रहा था। रास्ते में फ्यूल खत्म हो गया, तो पेट्रोल पंप पर रुका। वहां के कर्मचारी ने मेरी पत्नी से अभद्रता की और हमारी गाड़ी छोड़कर दूसरी गाड़ी में गैस भरने लगा। मैंने इसका विरोध किया। जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एडिट किया गया है और मेरे खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। हमारे साथ अन्याय हुआ है।'

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap