हरियाणा के सोनीपत में भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जमीन विवाद के चलते एक पड़ोसी ने इस वारदात को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक भाजपा नेता की पहचान मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा के रूप मे हुई है। घटना शुक्रवार की देर रात 9:30 बजे के करीब हुई।
यह भी पढ़ें: 'दुनिया को पता है...', ट्रेन हाइजैक के आरोप पर भारत का पाक को जवाब
जमीन विवाद के बीच हुई हत्या
दरअसल, भाजपा नेता ने पड़ोसी के बुआ से एक जमीन खरीदी थी जिसको लेकर विवाद चल रहा था। हत्या से कुछ दिनों पहले भाजपा नेता को पड़ोसी ने चेतावनी दी थी जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी।
शुक्रवार की रात जब बीजेपी नेता जमीन पर बुहाई के लिए गए तो आरोपी भी वहां पहुंच गया और दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद बीजेपी नेता वहां से चले गए। जब वह अपनी दुकान पर थे तभी आरोपी दुकान पर पहुंचा और गोली से हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: बिहार: अररिया के बाद अब मुंगेर, दो दिन में दो ASI की हत्या
CCTV फुटेज में क्या?
सीसीटीवी में सुरेंद्र दुकान पर बैठे दिखाई दे रहे है और तभी तीन लोग दुकान पर पहुंचते है और भाजपा नेता से मारपीट करने लगते है और गोली मार देते है। सुरेंद्र पर दो गोलियां एक पेट और दूसरा माथे पर चलाई गई। बचने के लिए सुरेंद्र दुकान से भागे लेकिन जब गोली लगी तो वह वहीं गिर गए।