logo

ट्रेंडिंग:

सौरव गांगुली के भाई की स्पीडबोट समुद्र में पलटी, हादसे में बाल-बाल बचे

ओडिशा में पुरी के समुद्र तट पर वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की स्पीडबोट पलट गई, जिसके बाद वह और उनकी पत्नी समुद्र में गिर गए।

सौरव गांगुली और उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली । Photo Credit: Instagram

सौरव गांगुली और उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली । Photo Credit: Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता शनिवार शाम पुरी के समुद्र तट पर एक स्पीडबोट के समुद्र में पलट जाने के बाद हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना लाइटहाउस के पास उस समय हुई जब दंपती समुद्र में वॉटर स्पोर्ट का आनंद ले रहे थे। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।

 

मीडिया में जारी एक वीडियो मैसेज में अर्पिता ने बताया कि उनकी स्पीडबोट एक बड़ी लहर की चपेट में आने की वजह से पलट गई, जिसके कारण वह और उनके पति स्नेहाशीष सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गए। उन्होंने कहा, ‘भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए। समुद्र में वॉटर स्पोर्ट की व्यवस्था को और सुरक्षित करना जरूरी है।’ अर्पिता ने यह भी बताया कि वह कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले को उठाएंगी।

 

यह भी पढ़ेंः सड़कों पर पानी, लोकल ट्रेन की रफ्तार थमी; मुंबई में मॉनसून की एंट्री

 

तेज लहरों से पलटी स्पीडबोट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार शाम को लाइटहाउस के पास समुद्र में तेज लहरें उठ रही थीं। इसी दौरान स्पीडबोट का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि एक बार को लगा कि किसी का भी बचना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, लाइफगार्ड द्वारा तेजी से की गई कार्रवाई की वजह से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। अर्पिता ने लाइफगार्ड की इस तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, ‘उनकी तेजी से की गई कार्रवाई ने हमारी जान बचाई।’

 

 

यह घटना पुरी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर वॉटर स्पोर्ट को लेकर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। पुरी के समुद्र तट पर हर साल हजारों पर्यटक स्पीडबोट और अन्य वॉटर ऐक्टिविटीज़ का आनंद लेने आते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करती हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और स्पीडबोट संचालकों को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

लोगों में दहशत

स्नेहाशीष और अर्पिता इस हादसे से सुरक्षित बच गए, लेकिन इस घटना ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। अर्पिता ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से उठाएंगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस हादसे ने एक बार फिर समुद्री टूरिज़म में सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

Related Topic:#

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap