उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज में गुरुवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके कमरे से एक नोट बरामद हुआ है। इसमें छात्रा ने कॉलेज स्टाफ पर मानसिक शोषण के आरोप लगाए हैं। घटना के बाद कॉलेज के छात्र धरने पर हैं। वे लगातार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाली छात्रा की पहचान जम्मू-कश्मीर निवासी श्वेता के तौर पर हुई है।
श्वेता के पिता जम्मू-कश्मीर पुलिस में कॉन्सटेबल के तौर पर कार्यरत हैं। पुलिस के मुताबिक जब श्वेता की रूममेट रात 11 बजे अपने कमरे में पहुंची तो उसे वह लटकी हुई मिली। श्वेता को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को छात्रा के कमरे जो नोट बरामद हुआ है, उसमें कॉलेज स्टाफ पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं।
नोट के मुताबिक कॉलेज की तरफ से बार-बार पैसे मांगे जाते थे। जो छात्र पैसे नहीं दे पाते थे उन पर लगातार दबाव बनाया जाता था। छात्रों को बेवजह फेल कर दिया जाता था, कॉलेज समय पर परीक्षाएं नहीं कराता था। स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप भी नहीं दिलाई गई।
यह भी पढ़ें: ओडिशा के आश्रम में दो बुजुर्ग भाईयों ने नाबालिग से एक साल किया गैंगरेप
धरना खत्म करने को तैयार नहीं छात्र
श्वेता की आत्महत्या के बाद से ही छात्रों ने कॉलेज के गेट पर धरना देना शुरू कर दिया। उन्होंने कॉलेज के मेन गेट को पूरी तरह से ब्लॉक कर उन लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग की है जिनके नाम छात्रा के नोट में लिखे गए हैं। छात्रों का आरोप है कि उन पर परीक्षा और अटेंडेंस को लेकर दबाव बनाया जाता है। इससे छात्र मानसिक तनाव में रहते हैं।
पुलिस ने छात्रों का धरना बंद करवाने की कोशिश की। हालांकि, वे इसमें नाकाम रहे। छात्रों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे अपना धरना बंद नहीं करेंगे। वहीं कॉलेज प्रशासन ने 2 आरोपियों को बर्खास्त किया है। इनका नाम श्वेता के सुसाइड नोट में था।
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट सुसाइड: कैसे कम हों खुदकुशी के मामले? SC ने जारी की गाइडलाइन