मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। राणापुर थाना क्षेत्र के पड़ालवा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी पर अवैध संबंधों का शक होने पर उसकी नाक काट दी। घटना मंगलवार को हुई, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी पति खुद अपनी घायल पत्नी को अस्पताल लेकर गया, जहां महिला का इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी पति राकेश बिलवाल अपनी 23 वर्षीय पत्नी के साथ कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में गुजरात गया था। वहीं पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पति को पत्नी के चरित्र पर शक हो गया। इसके बाद दोनों मंगलवार को अपने गांव लौट आए। घर पहुंचते ही पति ने पत्नी पर हमला कर दिया और ब्लेड से उसकी नाक काट दी।
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने कैसे जीता न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव?
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता पत्नी ने पुलिस के बातचीत के दौरान कहा, 'जैसे ही हम घर पहुंचे, मेरे पति ने मुझे मारना शुरू कर दिया और फिर ब्लेड से मेरी नाक काट दी। उसके बाद वह मुझे अस्पताल भी ले गया।'
पीड़िता ने कहा, 'जब हम गुजरात से आ रहे थे, मैंने उससे कहा था कि हम तलाक ले लें तो उसने कहा कि घर चलकर परिवार से बात करेगा लेकिन जैसे ही हम घर पहुंचे, उसने मुझे डंडे से पीटना शुरू कर दिया और फिर मेरी नाक काट दी। उसके बाद वह खुद मुझे अस्पताल ले गया। मेरा बेटा चिल्लाता रहा लेकिन उसने मुझे नहीं छोड़ा।'
यह भी पढ़ें-- जोहरान ममदानी ने जीता न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव, क्यों याद आए जवाहर लाल नेहरू?
एसपी शिव दयाल ने दी घटना की जानकारी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिव दयाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, 'कल राणापुर थाने में शिकायत मिली थी कि 23 साल की महिला के पति ने उस पर हमला किया और उसकी नाक काट दी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से एमएलसी (मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट) मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।'
उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि महिला का पति उसके चरित्र पर शक करता था और इसी वजह से उसने यह अपराध किया।'