logo

ट्रेंडिंग:

असहमति या राष्ट्रगान का अपमान, विधानसभा से बाहर क्यों गए तमिलनाडु के राज्यपाल?

राज्यपाल RN रवि ने मंगलवार को अपना भाषण पढ़ने से मना करते हुए राज्य विधानसभा के नए सत्र में अपना अभिभाषण पढ़े बिना ही बाहर चले गए।

RN Ravi

राज्यपाल आरएन रवि।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

तमिलनाडु में एक बार फिर से राज्य सरकार और राज्यपाल RN रवि के बीच ठन गई है। दरअसल, राज्यपाल रवि ने मंगलवार को एक बार फिर अपना भाषण पढ़ने से मना कर दिा और राज्य विधानसभा के इस साल के पहले सत्र में सदन में अपना अभिभाषण पढ़े बिना ही बाहर चले गएराज्यपाल ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सरकार द्वारा तैयार किए गए अभिभाषण में 'बहुत-सी गलतियां होने' का आरोप लगाया

 

साल के पहले विधानसभा अभिभाषण में राज्यपाल के भाषण की परंपरा रही हैराज्यपाल के विधानसभा के बाहर आते ही अंदर हंगामा शुरू हो गयाजैसे ही मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, स्पीकर एम अप्पावु ने राज्यपाल से तय नियमों और परंपराओं का पालन करने को कहासाथ ही राज्यपाल को सिर्फ राज्य सरकार द्वारा मंजूर पारंपरिक भाषण ही पढ़ने को कहा

विधानसभा प्रक्रिया की अहमियत पर जोर

स्पीकर ने विधानसभा प्रक्रिया की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, 'सिर्फ विधायक ही हाउस में अपनी राय रख सकते हैं, कोई और नहींराज्यपाल आरएन रवि ने सदन में वेल से जवाब देते हुए कहा कि यह 'दुर्भाग्यपूर्ण' है कि उनके भाषण में रुकावट आईउन्होंने कार्यवाही के तरीके पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैं निराश हूंराष्ट्रगान को सही सम्मान नहीं दिया गया।' इसके तुरंत बाद, गवर्नर भाषण पूरा किए बिना या औपचारिक रूप से दिए बिना विधानसभा से बाहर चले गए

 

यह भी पढ़ें: एक IPS ने पुलिस फोर्स को शर्मसार कर दिया, सस्पेंड हुए रामचंद्र राव

राज्यपाल का माइक बंद करने का आरोप

राज्यपाल ने अपना माइक बंद करने का भी आरोप लगायाबाद में, लोक भवन ने एक बयान जारी करके राज्यपाल के सदन से वॉकआउट करने की वजह बताईबयान में आरोप लगाया गया है कि राज्यपाल रवि का माइक्रोफोन बार-बार बंद किया गया और दावा किया गया कि उन्हें बोलने नहीं दिया गयाइसमें आगे कहा गया कि तैयार भाषण में 'कई बेबुनियाद दावे और गुमराह करने वाले बयान' थे

सीएम स्टालिन का हमला

इस बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 'परंपरा और नैतिकता का उल्लंघन करते हुए सदन से बाहर जाने' के लिए राज्यपाल की कड़ी आलोचना की और बाद में एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें कहा गया कि भाषण का अंग्रेजी संस्करण पढ़ा गया माना जाता है

 

यह भी पढ़ें: पड़ोसी से जलता था डॉक्टर, डिलीवरी बॉय पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो, ICU में भर्ती

 

सीएम स्टालिन ने कहा, 'राज्यपाल परंपराओं और मूल्यों का उल्लंघन करते हुए सदन से बाहर चले गएराज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए अभिभाषण में राज्यपाल के लिए अपने विचार व्यक्त करने या कुछ और कहने का कोई प्रावधान नहीं है'

 

उन्होंने रवि पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगाया और कहा कि उनका यह कृत्य सदन का अपमान करने के बराबर है। उन्होंने सत्तारूढ़ DMK के इस रुख को दोहराया कि राज्यपाल की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्रियों (दिवंगत) सीएन अन्नादुरई और एम करुणानिधि ने इस पद का सम्मान किया था

संवैधानिक पद का दुरुपयोग बंद करें- कांग्रेस 

वहीं, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने राज्यपाल RN रवि द्वारा विधानसभा में अपना परंपरागत अभिभाषण दिए बिना ही सदन से बाहर चले जाने पर जोरदार हमला किया। टैगौर ने कहा कि राज्य अपने लोकतांत्रिक संस्थानों के नष्ट होने को स्वीकार नहीं करेगा और राज्यपाल को संवैधानिक पद का 'दुरुपयोग' बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'राज्यपाल को या तो संविधान का पालन करना चाहिए या फिर टकराव पैदा करने के लिए संवैधानिक पद का दुरुपयोग करना बंद करना चाहिए'

 

Related Topic:#Tamilnadu News#DMK

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap